नया सवेरा नेटवर्क
खेतासराय जौनपुर। क्षेत्र के दो निजी चिकित्सकों के यहां शनिवार को पहुंचे लोगों ने डिप्टी सीएमओ का धौंस जमाकर अवैध वसूली की। पता करने पर वसूली करने वाले फर्जी निकले। सोंधी के एमओआईसी डॉ.रमेश चंदा ने ऐसे लोगों से चिकित्सकों को सतर्क रहने को कहा है। आजाद नहर और सबरहद में चिकित्सालय चला रहे चिकित्सकों ने बताया कि दोपहर में डाक्टर का लोगो लगाए मारु ति कार से दो लोग पहुंचे। कार का चालक चिकित्सकों को यह बुलाकर कार के पास ले गया कि डिप्टी सीएमओ बुला रहे हैं। दोनों चिकित्सकों का आरोप है कि कार सवार द्वारा उनसे धौंस जमाकर अवैध वसूली की गई। भुक्तभोगी डाक्टरों ने अन्य परिचित डाक्टरों को फोन करके बता दिया कि क्षेत्र में डिप्टी सीएमओ आए हैं। जांच की जानकारी होते ही अन्य निजी डाक्टरों में हड़कंप मच गया। कुछ लोगों ने पीएचसी सोंधी के प्रभारी चिकित्साधिकारी से संपर्क कर जानकारी लेना चाहा तो पता चला कि आज कोई डिप्टी सीएमओ या विभागीय अधिकारी नहीं आए थे। बाद में पता चला कि धौंस जमाकर अवैध वसूली करने वाले फर्जी थे। सोंधी के एमओआईसी ने क्षेत्र के डाक्टरों को ऐसे फर्जी लोगों से बचने के लिए आगाह किया है। संदिग्ध लगने पर उनसे संपर्क अवश्य करें।
![]() |
Advt |
0 टिप्पणियाँ