 |
रैली निकालते एनएसएस के शिवरार्थी। |
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। राजा श्रीकृष्ण दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के दूसरे दिन चारो इकाइयों के संयुक्त तत्वाधान में स्वयंसेवियों द्वारा शिविर के प्रथम सत्र में चयनित ग्राम सभा में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान पर एक रैली निकाली गई। रैली के माध्यम से ग्रामवासियों को बेटी पढ़ाओ और बेटी बचाओ हेतु जागरूक किया गया। रैली अपने चयनित ग्रामों से होते हुए पुन: शिविर स्थल वापस आयी। शिविर के द्वितीय सत्र में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ विषय पर एक संगोष्ठी आयोजित की गई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रो.अजय द्विवेदी, वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल वि·ाविद्यालय एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रो. जाह्नवी श्रीवास्तव, मनोविज्ञान विभाग, वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल वि·ाविद्यालय रहीं। अतिथियों ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं विषय पर अपना सम्बोधन दिया। तत्पश्चात स्वयंसेवियो द्वारा पूछे गये प्रश्नों का उत्तर भी दिया जिससे स्वयंसेवी पूर्ण रूप से संतुष्ट दिखाई दिये। इसके पूर्व वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. विजय प्रताप तिवारी एवं डॉ.मधु पाठक द्वारा मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि को माल्यार्पण कर स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्रम प्रदान कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर डॉ. संतोष पाण्डेय, डॉ.ओमप्रकाश दूबे, सुधाकर मौर्य, ओमप्रकाश, स्वयं यादव, संतोष शुक्ला, आफताब, रिषिकान्त, प्रियांशू सोनी सहित स्वयंसेवी उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मधु पाठक ने किया तथा आभार डॉ.युदबंश कुमार ने किया।
 |
विज्ञापन |
 |
Advt |
,%20FARIDPUR,%20MAHARUPUR,%20JAUNPUR%20%20MO.%209415234208,%209839155647,%209648531617%20%20%23NayaSaveraNetwork.jpg) |
विज्ञापन
|
0 टिप्पणियाँ