![]() |
प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम में भाग लेते एनसीसी कैडेट। |
नया सवेरा नेटवर्क
जल संरक्षण के लिए भी लोगों को किया जायेगा प्रेरित:कर्नल निकेत
श्रीअन्न योजना पर टीडीपीजी कॉलेज में हुआ कार्यक्रम
जौनपुर। श्री अन्न योजना केंद्र सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है। इसके माध्यम से लोगों को मोटे अनाज से होने वाले फायदे के बारे में बताया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत इसके उत्पादन तकनीक गुणवत्ता उपयोग एवं जल संरक्षण के विभिन्न उपायों के बारे में अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जाएगा।' उक्त विचार प्रधानमंत्री कार्यालय के निर्देशानुसार तिलकधारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एनसीसी द्वारा आयोजित 'श्री अन्न योजना' पर बोलते हुए 98 यूपी बटालियन एनसीसी के कमान अधिकारी कर्नल निकेत सिंह नेगी ने व्यक्त किए। इस मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. आलोक कुमार सिंह ने कहा कि मोटे अनाज के सेवन के प्रति लोगों को जागरूक होना होगा। पहले मोटे अनाजों का सेवन होता था,जिससे लोग स्वस्थ एवं दीर्घायु होते थे। पुन: हमें बाजरा, बजड़ी, सांवां, कोदो, जौ, रागी आदि की खेती एवं सेवन करना चाहिए। मेजर प्रो. रजनीश सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार ने श्री अन्न योजना के माध्यम से मोटे अनाजों के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने का जो प्रयास किया है,वह सराहनीय है। लेफ्टिनेंट डॉक्टर रितेश सिंह ने कहा कि मोटे अनाज हमारी खेती की परंपरा में शामिल थे किंतु आजकल उनकी खेती और उत्पादन में कमी आई है। हमें उनकी खेती और उत्पादन बढ़ाने के लिए आगे आना होगा। उससे स्वास्थ्य के क्षेत्र में होने वाले लाभ के बारे में लोगों को जागरूक करना होगा। इस अवसर पर हवलदार इशाक के नेतृत्व में मोटे अनाजों के ऊपर एनसीसी कैडेट्स के लिए प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम में 98 यूपी बटालियन एनसीसी के टीडीपीजी कॉलेज के कैडेट्स ने प्रतिभाग किया।
0 टिप्पणियाँ