जौनपुर: मेले में चार सौ मवेशियों का हुआ उपचार | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
खुटहन जौनपुर। शेख असरफपुर गांव में रविवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। जिसमें चार सौ पालतू पशुओं का उपचार व निश्शुल्क दवाएं दी गई। मेले का उद्घाटन भाजपा के गभिरन मंडल अध्यक्ष मदनलाल सोनी ने फीता काट कर किया। पशु चिकित्सक चंद्रभान ने कहा कि किसानों का सच्चा हमदर्द उनका पालतू मवेशी होता है। पशु अपने स्वामी को कभी हानि नहीं पहुंचाता। पालतू गाय,भैंस बकरियां, सुकर आदि से दुग्ध उत्पादन के साथ साथ कुछ मवेशी का मांस भी अच्छी कीमतों पर बिक जाता है। जिसका सीधा लाभ किसानों को मिलता है। पशुपालकों को भी अपने मवेशियों के स्वास्थ्य और खुराक का हमेशा ध्यान रखना चाहिए। इस मौके पर अजय कुमार यादव, सुशील पाल, राकेश,अजय, शिवशंकर, जगदीश,अंश पाल आदि मौजूद रहे।