जौनपुर: वाहन चालक ने छिनैती का लगाया आरोप | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
सुइथाकलां जौनपुर। सरायमोहिउद्दीनपुर-पट्टीनरेंद्रपुर मार्ग पर कटका गांव के पास पिकअप चालक ने तमंचे से आतंकित कर पल्सर सवार युवकों पर पचास हजार रु पए छिनैती का आरोप लगाया है। पीडि़त ने डेहरी गांव निवासी एक युवक व उसके चार अज्ञात साथियों के खिलाफ थाने में प्रार्थना पत्र दिया है। सरायमोहिउद्दीनपुर निवासी असकरन अग्रहरि अढ़नपुर निवासी अपने मित्र नौशाद से पचास हजार रु पए लेकर अपनी स्वयं की पिकअप से घर की तरफ आ रहा था। वह जैसे ही कटका गांव स्थित मटरू की दुकान के पास पहुंचा अचानक पीछे से पल्सर पर सवार होकर आरोपित युवक आया और जबरन पिकअप को रोकवा लिया। आरोप है कि चार युवकों ने उसे जबरन गाड़ी से नीचे खींचकर पकड़ लिया और आरोपित युवक ने पीडि़त को तमंचे से आतंकित करते हुए उसकी मोबाइल व जेब मे रखा पचास हजार रुपया छीन कर फरार हो गए। इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष सरपतहां लक्ष्मण विक्रम सिंह ने कहा कि घटना के पीछे कोई और ही वजह लग रही है। जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।