जौनपुर: प्रतिदिन योगा करने से लोग रहते हैं स्वस्थ:अचल हरिमूर्ति | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। योग शिक्षक अचल हरिमूर्ति लोहिया पार्क में लोगों को योगा सिखा रहे हैं। उनका मानना है कि प्रतिदिन नियमित योगा जो भी व्यक्ति करता है वह स्वस्थ और खुशहाल रहता है क्योंकि स्वास्थ्य ही इंसान का सबकुछ है। योग शिक्षक के इस कार्यक्रम में सुबह लोग बढ़चढ़कर हिस्सा लेते हैं। किस तरह से योगा किया जाता है वह विस्तार से ध्वनि विस्तारक यंत्र से लोगों को बताते हैं और उपस्थित लोगों के साथ योगा खुद कर दिखाते हैं। इस योगाभ्यास में महिला पुरूष दोनों बड़े ही निष्ठा और प्रेम से मगन होकर करते हैं। हलांकि पार्क में सुबह टहलने वालों की तादात अच्छी खासी है। पूर्व सांसद डॉ.कृष्ण प्रताप सिंह द्वारा अपने निधि के धन से पार्क में जो ओपेन जिम लगवाया गया है उसका लोग भरपूर लाभ उठा रहे हैं।
![]() |
विज्ञापन |