नया सवेरा नेटवर्क
सुचितापूर्ण करायें परीक्षा, नामांकन के लिए बच्चों को करें चिन्हित
बीआरसी हॉल में प्रधानाध्यापको की आयोजित हुई बैठक
जौनपुर। खंड शिक्षाधिकारी बक्शा उदयभान कुश्वाहा ने कहा कि किसी भी हालत में सभी विद्यालय समय रहते निपुण लक्ष्य हासिल करें। साथ ही 20 मार्च से शुरू हो रही परिषदीय विद्यालयों की परीक्षा में किसी भी दशा में सुचिता भंग नहीं होनी चाहिए ताकि विद्यार्थियों का सही तरीके से आकलन हो सके। वे शुक्रवार को बीआरसी मीटिंग हाल में प्रधानाध्यापकों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा के अनुसार प्रत्येक विद्यार्थी को निपुण लक्ष्य बनाने के लिए प्रयास किये जा रहे हैं और अध्यापक भी इसमें पूरा योगदान दे रहे हैं लेकिन समय रहते किसी भी दशा में इस लक्ष्य को हासिल किया जाना जरूरी है। जिन विद्यालयों ने इसमें शिथिलता बरतने की कोशिश की उनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई भी की जायेगी। उन्होंने कहा कि आगामी 20 मार्च से परिषदीय विद्यालयों की वार्षिक परीक्षा शुरू हो रही है जिसके लिए प्रत्येक विद्यालय अपनी तैयारी पूरी कर लें और किसी भी दशा में परीक्षा की सुचिता बरकरार रहनी चाहिए। उन्होंने सभी प्रधानाध्यापकों से की गई तैयारियों के बारे में जानकारी भी ली। उन्होंने कहा कि परीक्षा समाप्त होने के बाद सभी अध्यापक अपने अपने गांव क्षेत्रों का भ्रमण कर बच्चों को चिन्हित करें और उन्हें विद्यालय लाकर उनका अधिक से अधिक नामांकन करने का भी कार्य करें। किसी भी गांव में कोई बच्चा छूटने न पाये इसके लिए उनके अभिभावकों से न सिर्फ संपर्क करें बल्कि उनको बच्चे को विद्यालय भेजने के लिए प्रेरित भी करें। इस मौके पर न्याय पंचायत मई, उटरूकला, वीरभानपुर, बसारतपुर, शंकरगढ़ के सभी प्रधानाध्यापक मौजूद रहे।
![]() |
विज्ञापन |
![]() |
विज्ञापन |
![]() |
Advt |
0 टिप्पणियाँ