नया सवेरा नेटवर्क
- करंजाकला विकासखंड के ढेरापुर अभयचंदपट्टी गांव की वोटर लिस्ट में खेल, DM ने दिए जांच के आदेश
जौनपुर। शनिवार को साधन सहकारी समिति के सदस्य पद के लिए चुनाव हो रहा है। लेकिन चुनाव में मतदाता सूची में तमाम खामियां हैं। इसकी शिकायत भी जिलाधिकारी से की गई। जिलाधिकारी ने तत्काल जांच कराके उचित कार्रवाई के निर्देष दिए हैं।
करंजाकला विकासखंड के ढेरापुर और अभयचंदपट्टी गांव में भी सहकारी समिति का चुनाव होना है। कलेक्ट्रेट के वरिष्ठ अधिवक्ता ओम प्रकाश मिश्रा ने इसकी शिकायत जिलाधिकारी अनुज कुमार झा से की। उन्होंने बताया कि ढेरापुर और अभयचंदपट्टी में सहकारी समिति के चुनाव के लिए जो मतदाता सूची बनाई गई है उसमें बड़े पैमाने पर खेल किया गया है। सूची में 75% ऐसे लोगों का नाम जोड़ा गया है जो गांव के निवासी ही नहीं है।
कुछ ऐसे लोगों को भी वोटर बनाया गया है जो गांव के निवासी तो हैं लेकिन उनके नाम कोई जमीन नहीं है, जो कि पंचायती राज अधिनियम के खिलाफ है। समिति के सचिव संघर्ष यादव द्वारा मनमाने ढंग से गोपनीय तरीके से यह मतदाता सूची तैयार की गई है। ग्रामीणों को इसकी जानकारी तक नहीं हुई। सचिव के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है।
मांग की गई है चुनाव को स्थगित कराके मतदाता सूची को दुरूस्त कराया जाए इसके बाद ऐसे लोगों का नाम हटाया जाए जो फर्जी वोटर बन गए हैं। साथ ही पात्र मतदाताओं का नाम इस सूची में शामिल किया जाए। जिलाधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए चुनाव करंजाकला विकासखंड के बीडीओ और चुनाव अधिकारी को निर्देशित किया है कि इसकी जांच कराई जाए और विधिसंगत कार्रवाई की जाए। इस संबंध में चुनाव अधिकारी नरेंद्र यादव का कहना है कि उच्चाधिकारी का आदेश आने पर जांच की जाएगी।
![]() |
Advt |
![]() |
Advt |
0 टिप्पणियाँ