लखनऊ: छात्र से मारपीट का मुकदमा दर्ज | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। हसनगंज कोतवाली में लखनऊ विश्वविद्यालय छात्र के साथ मारपीट किए जाने का मुकदमा तीन महीने बाद दर्ज किया गया है। पीड़ित ने कोर्ट में अर्जी दायर की थी। जहां से मिले आदेश पर एफआईआर लिखी गई है।
बारबांकी विश्वनाथपुरी निवासी शांतनु सिंह के अनुसार सात दिसंबर 2022 को वह दोस्तों के साथ लविवि की कैंटीन में बैठा हुआ था। तभी अमन ठाकुर, आकर्षण तिवारी, अक्षण वर्मा, अभिराज सिंह, अभिषेक प्रताप सिंह व उसके साथियों ने हमला कर दिया।
झगड़े की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शांतनु को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जहां से वह तीन जनवरी 2023 को जमानत पर छुटा। पीड़ित छात्र के अनुसार हसनगंज पुलिस ने एक पक्षीय कार्रवाई की थी। यह आरोप लगाते हुए शांतनु ने न्यायालय में अर्जी दायर की थी। जहां से मिले आदेश पर जानलेवा हमला करने की धारा में एफआईआर लिखी गई है।