नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिले के रामदयालगंज निवासी प्रख्यात देवी गीत गायक आशीष पाठक अमृत विंध्याचल वाराणसी राजस्थान मुंबई में कार्यक्रम करने के साथ-साथ बुधवार को मां गौरी की उपासना करते हुए मैहर मंदिर में भजन संध्या के कार्यक्रम में पाठक ने एक से एक बढ़कर एक अपने गीत हे जगजननी राम की नगरिया ...मैहर माई के दरबार प्यारा। नजारा बड़ा नीक लगेला भजनों की प्रस्तुति दी जिससे वहां पर उपस्थित सभी जनपद की महिलाएं थिरकती नजर आर्इं। कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित आशुतोष जायसवाल रवि जायसवाल वहां उपस्थित सभी महिलाएं निर्मला सिंह ज्वाला सिंह अनुष्का सिंह चंद्रिका सिंह यादव स्मिता श्रीवास्तव रेनू पाठक पूर्णिमा पाठक रवि पाठक आदि उपस्थित रहे।
![]() |
Advt |
0 टिप्पणियाँ