नया सवेरा नेटवर्क
नवमी को नगर एवं ग्रामीण इलाकों में निकलेगी भव्य शोभायात्रा
जौनपुर। नवरात्र की अष्टमी को मां शीतला चौकिया धाम एवं मैहर देवी मंदिर सहित प्रमुख दुर्गा मंदिरों में सुबह से लेकर देर रात तक दर्शन पूजन के लिए भक्तों की भीड़ लगी रही। नौ दिनों तक घरों में कलश की स्थापना कर विधि विधान से पूजा पाठ करने में भक्त मशगूल दिख रहे हैं। नवमीं को हवन पूजन कर व्रत का समापन होगा और कन्याओं को भी खिलाकर दान दक्षिणा दिया जायेगा। दुर्गा मंदिरों में नवरात्र के पहले दिन से दर्शन पूजन का शुरू हुआ सिलसिला नवमी तक चलेगा। अष्टमी को दूर दराज के जनपदों से दर्शन पूजन के लिए भक्तों की अच्छी खासी भीड़ लगी रही। शीतला चौकिया धाम एवं मैहर मंदिर में नवरात्र के दौरान सुरक्षा व्यवस्था भी चाकचौबंद रही ताकि दूर दराज से आने वाले श्रद्धालुओं को दर्शन पूजन में किसी प्रकार की परेशानी न होने पाये।
![]() |
Advt |
![]() |
Advt |
0 टिप्पणियाँ