जौनपुर: संस्कार भारती ने मनाया नव वर्ष, 'नवधा'में दर्शकों ने संगीत धारा में लगाई डुबकियां | #NayaSaveraNetwork

जौनपुर: संस्कार भारती ने मनाया नव वर्ष, 'नवधा'में दर्शकों ने संगीत धारा में लगाई डुबकियां  | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। सिद्धार्थ उपवन प्रांगण में लोक एवं जनजाति कला एवं संस्कृति संस्थान लखनऊ व संस्कार भारती जौनपुर द्वारा आयोजित नव वर्ष के 2080 के उपलक्ष्य में आयोजित भक्ति रस पर आधारित कार्यक्रम नवधा का शुभारंभ  मुख्य अतिथि गिरीश चंद्र यादव राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार, कार्यक्रम अध्यक्ष मुनीश सह प्रांत प्रचारक काशी प्रांत, विशिष्ट अतिथि विवेक सेठ मोनू , विमल सेठ कार्यक्रम प्रायोजक व अतुल द्विवेदी निदेशक लोक एवं जनजाति कला संस्थान, संस्था के संरक्षक रविन्द्र नाथ ने दीप प्रज्वलन कर व मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्चन कर  किया। संस्था के सदस्यों द्वारा ध्येय गीत की प्रस्तुति हुई।  कार्यक्रम प्रथम प्रस्तुति स्थानीय गायक कलाकार ग़ुलाब राही के द्वारा चैती और पचरा गा कर किया गया। इसके उपरांत प्रयागराज की ख्याति अर्जित कलाकार श्रीमती पूर्णिमा देव कुमार व उनके साथियों द्वारा ढेड़या नृत्य, पचरा नृत्य और राम अवध में आये भजन पर समूह नृत्य प्रस्तुत किया गया। इसके साथ ही प्रयागराज के गायक कलाकार डॉली चौरसिया और रौशन पाण्डे द्वारा सुंदर भजन प्रस्तुत किया गया। इस प्रस्तुति के उपरांत अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त व बनारस घरने के कलाकार कथक की महारानी कही जाने वाली सितारा देवी के पौत्र, साहित्य कला अकादमी पुरस्कार विजेता विशाल कृष्णा (पौत्र कत्थक साम्राज्ञी सितारा देवी) ने अपने कत्थक नृत्य के विभिन्न आयामों के साथ शिव शक्ति, दुर्गा रूप, राम जन्म एवं होली पर कथक के भाव नृत्य की प्रस्तुति की जिसको दर्शकों ने खूब सराहा। 

इस अवसर पर मुख्य अतिथि गिरीश चंद यादव ने कहा कि संस्कार भारती द्वारा आयोजित हमारी संस्कृति-हमारी विरासत के परिपेक्ष में जो कार्यक्रम कर रही है इसकी निरंतरता बनी रहनी चाहिए. हम अपने आने वाली पीढ़ी को अपने मूल संस्कृति से जोड़े रखें। इसके लिए हमें समाज के सभी वर्गों का सहयोग लेना होगा। सभी को कंधे से कंधा मिलाकर अपनी संस्कृति को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए प्रयास करने होंगे। भारतीय संस्कृति की गरिमा को बढ़ाने के लिए ऐसे कार्यक्रमों का होंना अति आवश्यकता है।

कार्यक्रम अध्यक्ष काशी प्रांत के सह प्रांत प्रचारक मुनीश ने अपने उद्बोधन में कहा कि भारतीय सभ्यता सनातन रही है। हम सभी आज भी आधुनिक युग में अपने विभिन्न शुभ कार्य पंचांग पर आधारित तिथियों के द्वारा ही करते हैं यदि इनका प्रयोग हम दैनिक जीवन में भी करेंगे तो निश्चित ही हम आने वाली पीढ़ी को अपनी संस्कृति से जोड़ने में सफल होंगे।

अतुल द्विवेदी निदेशक लोक एवं जनजाति कला एवं संस्कृति संस्थान ने अपने उद्बोधन में कहा कि सरकार द्वारा लोक कला के  उन्नयन के लिए विभिन्न स्तरों पर प्रयास किए जा रहे हैं। इनके विकास के लिए आप सभी विभिन्न संस्थाएं, एनजीओ सभी को मिलकर प्रयास करना होगा। सरकार द्वारा संपदा नामक कार्यक्रम के अंतर्गत कलाकारों के संरक्षण हेतु प्रयास किए जा रहे हैं। रेडियो पर जयघोष कार्यक्रम के द्वारा कलाकारों के गीतों को स्वर बद्ध रिकॉर्ड कराया जा रहा है। विलुप्त होती ऐसी कलाओं के संरक्षण के प्रयास के लिए हम सबको मिलकर कार्य करना होगा।

अतिथियों द्वारा सभी कलाकारों को माल्यार्पण, अंगवस्त्रम व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। डॉ. ज्योति दास ने आभार ज्ञापन किया। कार्यक्रम का संचालन विष्णु गौड़ एवं ऋषि श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम का समापन सामूहिक वंदे मातरम गान से हुआ। कार्यक्रम में पुष्पराज सिंह जिलाध्यक्ष भाजपा, डॉ. अरुण कुमार मिश्रा, डॉ. क्षितिज शर्मा, रविन्द्र नाथ, राकेश कुमार श्रीवास्तव, अजय दुबे, सुजीत कुमार डॉ. नरेंद्र पाठक, रविंद्र सिंह ज्योति, अमित श्रीवास्तव, रजत जिला प्रचारक व शशांक सिंह रानू उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में अमित गुप्त अंशु, ऋषि श्रीवास्तव, राजकमल, सुप्रतीक, राज केसरी, आशीष जायसवाल, आशीष श्रीवास्तव, आदित्य मौर्य, बालकृष्ण, राजेश किशोर, अरुण केसरी, आकाश सेठ, अवधेश व मनीष अस्थाना का प्रमुख योगदान रहा।

*Mount Literaa Zee School | Great School. Great Future Jaunpur | Learning Today for A Better Tomorrow | Admissions Open 2023-24 NURSERY to GRADE XII | 7311171181, 82, 83, 87 | mlzs.jaunpur@mountlitera.com | www.mlzsjaunpur.com | Facebook : Mount Litera Zee School Jaunpur | Instagram : mountlierazeeschool_jaunpur | Jaunpur-Prayagraj Highway, Fatehganj, Jaunpur - 222132 | NayaSaveraNetwork*
Advt




*Admission Open : UMANATH SINGH HIGHER SECONDARY SCHOOL | SHANKARGANJ (MAHARUPUR), FARIDPUR, MAHARUPUR, JAUNPUR | MO. 9415234208, 9839155647, 9648531617 | NayaSaveraNetwork*
विज्ञापन




*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
विज्ञापन

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ