नया सवेरा नेटवर्क
मीरगंज जौनपुर। रेल यात्रा के दौरान किसी का कुछ भी न खाने की लाख हिदायतों के बावजूद बूढ़े हों या जवान जहरखुरानों के जाल में आखिर फंस कर साथ लिए अपनी मेहनत की गाढ़ी कमाई गवां ही बैठते हैं। वहीं जान जाने की जोखिम भी बनी रहती है। बुधवार को भी ऐसी ही एक घटना मछलीशहर गोनापार के 55 वर्षीय वृद्ध यात्री अशोक गुप्ता के साथ घट गई। वे मुम्बई से जंघई ट्रेन से उतरने के बाद मछलीशहर की एक बस में सवार हो गए। बस के समस्त यात्री उतर जाने के बाद भी वे बस में ही बेहोश पड़े रहे। कंडक्टर के जगाने के बाद भी नही उठे तो किसी ने उन्हें पहचान कर परिजनों को सूचित किया। मौके पर पहुंचे स्वजन उन्हें उपचार के लिए लेकर चले गए। स्वजनों के अनुसार इनके पास से 7 हजार रु पये नगद व बैग समेत सामान जहरखुरानों के हाथ लगा है।
|
विज्ञापन |
|
Advt |
|
विज्ञापन
|
0 टिप्पणियाँ