प्रयागराज: शुआट्स में तकनीकी एवं कृषि यंत्र प्रदर्शन मेला का आयोजन | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। नैनी शुआट्स के फार्म मशीनरी एवं पॉवर इंजीनियरिंग विभाग में आईसीएआर द्वारा वित्त पोषित, फार्म इम्प्लेमेंट्स एवं मशीनरी परियोजना की ओर से शुक्रवार को एक दिवसीय ‘तकनीकी एवं कृषि यंत्र प्रदर्शन मेला का आयोजन किया गया।
जॉइंट डायरेक्टर एग्रीकल्चर (ब्यूरो), लखनऊ राजेंद्र कुमार सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि मेले का उद्घाटन किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में डिप्टी डायरेक्टर एग्रीकल्चर विनोद कुमार शर्मा, कुलसचिव (कार्यवाहक) शुआट्स डॉ. एसडी मेकार्टी, शुआट्स के संयुक्त निदेशक प्रसार प्रो. आलोक मिल्टन लाल एवं प्रो. अर्पण शेर्रिंग, डीन, वीआईएईटी मौजूद थे। मेले में कई गांवों के किसानों ने भाग लिया।
एफआईएम परियोजना के मुख्य अन्वेषक डॉ. शीन सी मोसेस ने मेले एवं परियोजना के उद्देश की जानकारी दी तथा पराली प्रबंधन से सम्बंधित उन्नत कृषि यंत्रों के प्रयोग को प्रोत्साहित किया। इसके साथ ही सभी अतिथियों ने कृषि यंत्रों पर किसानों को जानकारी दी। संचालन डॉ. राना नूर आलम, शोध अभियंता ने किया।