नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। विद्युत कर्मचारियों के हड़ताल के चलते कई इलाकों की बत्ती 24 घंटे से भी अधिक समय से गायब है. ग्रामीण इलाकों की हालत तो और खराब है. कुछ इलाकों में 16 मार्च की सुबह से बत्ती गुल है जिसका कुछ अता पता नहीं है. विद्युत आपूर्ति ठप होने से हर व्यक्ति को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इनवर्टर भी डिस्चार्ज हो चुके है. विद्युत आपूर्ति ठप होने से मोबाइल भी बंद होने के कगार पर पहुंच गए हैं. जिला प्रशासन हर संभव प्रयास करने में जुटा हुआ है लेकिन कामयाबी नहीं मिली है.
पचहटिया के एक प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापक अर्चना रानी ने बताया कि गुरुवार सुबह से विद्युत आपूर्ति ठप है, जिसका शनिवार तक कुछ अता-पता नहीं है. आपूर्ति ठप होने से न पानी की व्यवस्था हो पा रही है और न ही इनवर्टर चार्ज है. मोबाइल भी कभी भी बंद हो सकता है. विद्यालय में लाइट न होने की वजह से खाना नहीं बन पा रहा है क्योंकि विद्यालय में हैंडपम्प नहीं है और सप्लाई वाला पानी आता है. शुक्रवार को बच्चों को लाई चना दिया गया. आज तो स्थित और खराब हो गई है. एमडीएम बनने में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
![]() |
विज्ञापन |
![]() |
Advt |
![]() |
विज्ञापन |
0 टिप्पणियाँ