वाराणसी: शराब दुकान और गोदाम में लगी आग | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। नदेसर स्थित शराब की दुकान और गोदाम में बुधवार रात संदिग्ध हाल में आग लग गई। दमकल की तीन गाड़ियों ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। शराब कारोबारी के मुताबिक करीब 50 लाख रुपये की क्षति हुई है।
नदेसर में भानु जायसवाल का तीन मंजिला मकान है। इस मकान को शराब कारोबारी मलदहिया निवासी रामप्रकाश राय ने किराये पर लिया हुआ है। नीचे भू-तल पर शराब दुकान है। जबकि ऊपर के दो तल वाले कमरों में गोदाम बना रखा था। बुधवार रात करीब 10 बजे पहले तल से तेज लपटें निकलने लगीं।
सूचना पर जब तक दमकल की गाड़ियां पहुंचतीं, आग गोदाम तक जा पहुंची। आग से दुकान और गोदाम में रखी शराब, फर्नीचर, अन्य सामग्रियां जलकर नष्ट हो गईं। उधर, आग लगने के दौरान मुख्य मार्ग पर जाम लगा रहा। कई बार पुलिस को भीड़ हटानी पड़ी। वहीं आग के कारण पास के मकान में रहने वाले लोगों में दहशत का माहौल रहा।
![]() |
विज्ञापन |
![]() |
Advt |
![]() |
विज्ञापन |