नया सवेरा नेटवर्क
हैदराबाद। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव बारिश से प्रभावित खम्मम, महबूबाबाद, वारंगल और करीमनगर जिलों का बृहस्पतिवार को दौरा कर क्षतिग्रस्त फसलों का निरीक्षण करेंगे और किसानों से मिलेंगे। बुधवार रात जारी आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, राव किसानों से बातचीत करेंगे और उन्हें भारी बारिश एवं ओलावृष्टि से हुए नुकसान की भरपाई का आश्वासन देंगे।
राव ने मंत्रियों, मुख्य सचिव और कृषि विभाग के अधिकारियों को फसल को हुए नुकसान की जानकारी देने का निर्देश दिया है। विपक्षी दल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी ने राज्य सरकार से प्रभावित किसानों को तत्काल राहत मुहैया कराने की मांग की है।
![]() |
विज्ञापन |
0 टिप्पणियाँ