![]() |
सड़क पर तख्ता लगाकर अस्थाई दुकान चलाते हुए। |
नया सवेरा नेटवर्क
अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाने की उठी मांग
मुफ्तीगंज जौनपुर। स्थानीय नगर क्षेत्र में ठेला, पटरी दुकानदारों ने सड़क की पटिरयों पर तो अवैध कब्जा किया ही है तो वहीं स्थानीय पुलिस ने भी पुलिस चौकी के सामने ही सड़क पर बालू और अपना बैरियर व गाड़ी रखकर अस्थाई कब्जा कर लिया है। जिससे राहगीरों को अवागमन में काफ़ी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। अवैध कब्जा के चलते बाजार में अक्सर जाम लग जा रहा है। पटरी दुकानदारों ने तो हद ही कर दी है। वे पूरी पटरी यहाँ तक की सड़क के किनारे तक कब्जा जमा लेते है। जिससे वाहन चालकों को सड़क पर जगह कम मिलती है। नतीजा वे अक्सर कभी पटरी दुकानदारों से तो कभी राहगीरों से लड़ भिड़ जाते हैं। इसके आलावा बाजार की दुकानों में खरीदारीदारी करने वाले भी पटरी पर जगह नहीं मिलने से अपनी गाड़ी सड़क पर ही खड़ी कर देते हैं और अपने काम में व्यस्त हो जाते हैं। जिससे भी जाम लग जाता है। पुराने दुकानदारों ने आरोप लगाया कि स्थानीय पुलिस की लापरवाही से स्थिति दिन ब दिन खराब होती जा रही है। स्कूल कालेज और कार्यालय खुलने के दिनों में बाजार की स्थिति और भी खराब हो जाती है। आगे निकलने के चक्कर में राहगीरों की पटरी दुकनदारों तो कभी राहगीरों से अक्सर कहासुनी होती है। स्थानीय नागरिकों ने अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाने की मांग की है।
0 टिप्पणियाँ