जौनपुर: क्षेत्र के विकास के लिए सबको साथ मिलकर चलना होगा:गोपेश | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

होली मिलन समारोह में अबीर गुलाल उड़ाकर दी बधाई

मछलीशहर जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के जमालपुर गांव में भाजपा नेता स्थानीय ब्लॉक प्रमुख गोपेश यादव के आवास पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान आयोजित सांस्कृत कार्यकम में सभी क्षेत्र पंचायत सदस्य जमकर झूमे। समारोह में क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने जमकर गुलाल और अबीर उड़ाने के बाद एक दूसरे को गले लगाकर होली की मुबारकबाद दी। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। जिसमें गायकों द्वारा फगुआ गीत गाकर वहां पर मौजूद सैकड़ों की संख्या में लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। ब्लॉक प्रमुख गोपेश यादव ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि होली मिलन समारोह आपसी भाईचारे का प्रतीक है। इसलिए हम सबको मिलकर अनुशासन में होली का पर्व मनाते हुए लोगो में खुशियां बांटनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मैं भी आप लोगो की तरह एक पंचायत सदस्य हूं और आज मुझे जो भी पद मिला है वह आप लोगों के बदौलत मिला है। इसमें आप सभी लोगो का बहुत बड़ा योगदान है जिसे मैं अपने शब्दों में बयां नहीं कर सकता। क्षेत्र का विकास करना हम सबकी जिम्मेदारी है इसलिए सभी लोगों को एक साथ मिलकर कंधा से कंधा मिलाकर क्षेत्र का विकास करना होगा। तभी क्षेत्र का चहंुमुखी विकास करना संभव होगा। इस मौके पर विकास खंड के सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों के अलावा तमाम ग्राम प्रधान और गणमान्य लोग मौजूद रहे।

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



*# गुप्त रोग # धात रोग # शीघ्र पतन # लिकोरिया # बच्चेदानी में गांठ # नि:संतान # सभी रोगों का यूनानी एवं आयुर्वेदिक पद्धति द्वारा सफल इलाज # संपर्क करें - डॉ. मो. मिश्क़त खालिद गुप्त रोग विशेषज्ञ एवं कॉन्सलर (B.A.M.S {R.G.U.H.S. बैंगलोर} {F.R.S.M. [I.P.H.E.R. PUNE]} मोबाइल नंबर 9451976400, 9452016800  जी.के. हेल्थ केयर - उर्दू बाजार, रामलीला मैदान के आगे, फिरोशेपुर (गली के अंदर), जौनपुर*
विज्ञापन


*Admission Open 2023-24  तिलकधारी सिंह इण्टर कालेज, जौनपुर  दिनेश प्रताप सिंह - अध्यक्ष  सत्य प्रकाश सिंह - प्रबन्धक  डॉ. वीरेन्द्र प्रताप सिंह - प्रधानाचार्य  #NayaSaveraNetwork*
Advt


नया सबेरा का चैनल JOIN करें