नया सवेरा नेटवर्क
शाहगंज जौनपुर। कोतवाली पुलिस ने दो अलग-अलग गांव के तीन पशुतस्कर के विरूद्ध गंगेस्टर की कार्रवाई किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के अरंद गांव निवासी मोहम्मद शाकिब पुत्र मिस्टर व ढंढवारा खुर्द गांव निवासी नन्हे उर्फ निन्हे व इसराइल पुत्रीगंण सुबराती गिरोह बनाकर मांस काटकर बेच रहे थे। जिनके विरु द्ध कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सदानंद राय ने मंगलवार को गैगेस्टर का मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही में जुट गई।
![]() |
Advt |
![]() |
Advt |
0 टिप्पणियाँ