नया सवेरा नेटवर्क
मड़ियाहूं जौनपुर। स्वर्गीय मालती सिंह महाविद्यालय अम्बरपुर बेलवा में चल रहे सात दिवसीय विशेष शिविर के छठवें दिन छात्र छात्राओं ने अम्बरपुर से गद्दोपुर तक जन जागरूकता के अंतर्गत पर्यावरण बचाओ रैली निकाली। रैली के उपरांत द्वितीय पाली में गद्दोपुर प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाले कक्षा 1 से लेकर 5 वी तक के बच्चों को सभी छात्र छात्राओं ने 2 घंटे तक पठन-पाठन करवाया यह पाठन ,गायन ,वादन के रूप में बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रेरित किया। इस मौके पर प्राथमिक विद्यालय के हेड मास्टर राकेश कन्नौजिया व कार्यक्रम अधिकारी रु पेश प्रसाद त्रिपाठी एवं बलराज कुमार आदि उपस्थित रहे। वहीं पीजी कॉलेज मडि़याहूं में राष्ट्रीय सेवा योजना के छठे दिन मां सरस्वती के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ सुनील कुमार मौर्य, डॉक्टर दुर्गे·ारी पांडे डॉक्टर देवेंद्र उपाध्याय तथा दया सिंधु के नेतृत्व में स्वयंसेवक छात्र छात्राओं ने रैली निकालकर क्षेत्र की जनता को जागरूक किया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ सुनील कुमार मौर्य ने कहा कि हमें अपने मतदान का प्रयोग किसी के दबाव या किसी वस्तु या सेवा के लालच में नहीं करना चाहिए इससे गलत जनप्रतिनिधि का चयन हो सकता है। दुर्गे·ारी पांडे ने जल संरक्षण के बारे में बच्चों को विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि जल है तो कल है हमें अपने आने वाले पीढ़ी के बारे में भी गंभीरता से सोचना होगा। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ आशीष कुमार उपाध्याय ,पवन कुमार मिश्र ,संजय तिवारी डॉ जन्मेजय जायसवाल तथा डॉक्टर,त्रिपुरारी उपाध्याय उपस्थित रहे।
![]() |
Advt |
![]() |
Advt |
0 टिप्पणियाँ