जौनपुर: सास व पति समेत पांच के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न का मुकदमा | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
शाहगंज जौनपुर। दहेज की मांग न पूरी होने पर विवाहिता को मारने पीटने का आरोप लगाया है। पुलिस ने विवाहिता की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने सास चचिया ससुर पति सहित पांच लोगों के विरु द्ध दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही में जुटी है। आजमगढ जनपद के अहरौला थाना क्षेत्र के हापुर चंदू गांव निवासी धिरेन्द्र यादव की पुत्री सुमन यादव की शादी मई 2015 में क्षेत्र के पख्खनपुर गांव निवासी संगला यादव के साथ हुई है।जिससे दो लड़की भी हुई थी पहली ल़डकी 5 वर्षीय पीयू यादव व तीन वर्षीय परी यादव है। विवाहिता सुमन यादव ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कर आरोप लगाया कि दहेज की मांग को लेकर ससुराल पक्ष के लोगों ने आए दिन उसको मारते पीटते रहते हैं। बीते दिनों दहेज की मांग को लेकर मारपीटे और दहेज लाने के लिए जबरदस्ती मायके छोड़ दिए। साथ में धमकी दी कि बिना दहेज के आई तो जलाकर मार देंगे। कोतवाली पुलिस ने विवाहिता की तहरीर पर 14 मार्च 2023 को पति संगला यादव, चचिया ससुर राजेंद्र यादव व दुर्गा प्रसाद यादव, सास चंद्रावती देवी,ननद रेखा यादव के विरु द्ध दहेज उत्पीड़न का मुकदमा पंजीकृत करते हुए मामले की छानबीन में जुटी है।