नया सवेरा नेटवर्क
मड़ियाहूँ जौनपुर। स्थानीय नगर के खैरु द्दीन गंज वार्ड स्टेशन रोड स्थित मडि़याहूँ स्नातकोत्तर महाविद्यालय में स्वावलम्बी भारत अभियान के सह संयोजन में महान क्रांतिकारियों शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु के बलिदान दिवस को संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर बेरोजगारी मुक्त समृद्ध भारत विषयक संगोष्ठी का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. सुरेश कुमार पाठक, प्राचार्य, मड़यिाहूं स्नातकोत्तर महाविद्यालय ने की। प्रो. पाठक ने क्रांतिकारियों के बलिदान को अतुलनीय बताया और वर्तमान पीढ़ी को उनसे सीख लेने की आवश्यकता व्यक्त की। इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में प्रो. आंजनेय पांडेय नें रोजगार, बेरोजगारी और स्वावलंबन विषय पर विस्तार से चर्चा की। विशिष्ट वक्ता डॉ आशुतोष शर्मा ने शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान पर विस्तार से चर्चा की साथ ही भारतीय रोजगार परिदृश्य की ऐतिहासिक व्याख्या की। मनोविज्ञान विभाग के डॉ. दया सिंधु ने आजादी से अब तक के रोजगार परिदृश्य में साहसिक वृत्ति की भमिका पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन जिला रोजगार सृजन केंद्र के संयोजक एवं अर्थशास्त्र विभाग सहायक आचार्य डॉ. विवेक कुमार मिश्र ने किया। इस अवसर पर डॉ. मनोज शुक्ल, डॉ. सुशील मिश्र, डॉ. विवेक सिंह, डॉ बृजेश चौबे सहित बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
![]() |
विज्ञापन |
0 टिप्पणियाँ