नया सवेरा नेटवर्क
मड़ियाहूँ जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के राजपुर नंबर एक गांव में एक 16 वर्षीय किशोर की तालाब में डूबने से मौत हो गई। स्वजनों ने गांव के ही मृतक किशोर के मित्र व उसके पिता पर हत्या का आरोप लगाया है। बताया जाता है कि राजापुर नंबर एक गांव में अमित गौतम पुत्र स्वर्गीय राजनाथ गौतम 16 वर्ष अपने गांव के ही मित्र रघुवीर पटेल के साथ सुबह 10 बजे घर से निकला था। करीब 2 घंटे बाद राम आसरे पटेल के तालाब में अमित गौतम को डूबते हुए उसके मित्र ने देखा तो शोर मचाया। जहां आसपास के काफी लोग इकट्ठा हो गए और अमित को तालाब से बाहर निकाला। सूचना पाने पर अमित के स्वजन मौके पर पहुंचे और उसे पास के ही एक निजी चिकित्सक के यहां ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। स्वजन व को लेकर अपने घर पहुंचे और दोस्त व उसके पिता रामाश्रय पटेल पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को सूचना दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत परीक्षण के लिए भेज दिया। पुलिस आरोपित पिता पुत्र को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। मृतक अपने तीन भाई बहनों में सबसे छोटा था। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक ओम नारायण सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया किशोर की तालाब में डूबने से मौत होना प्रतीत होता है । पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद उचित कार्यवाही की जाएगी।
![]() |
Advt |
![]() |
Advt |
0 टिप्पणियाँ