प्रयागराज: कलक्ट्रेट में किसानों ने दिया धरना | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के सदस्यों ने शनिवार को कलक्ट्रेट में पंचायत कर समस्याओं को उठाया। इस दौरान आवारा पशुओं को पकड़ने, चकबंदी में पारदर्शिता लाने, इफको में दैनिक वेतनभोगियों को नियमित करने, जिले के सभी किसानों को बिजली मुफ्त देने, सभी विकास खंडों में आवास व शौचालय की पात्रता और अपात्रता सही कराकर किसानों को योजना का लाभ दिलाने की मांग रखी गई। इसके साथ ही नकली खाद बेचने वालों को जेल भेजने की भी मांग रखी गई। एडीएम सिटी कार्यालय पर ज्ञापन देने के बाद किसान धरने पर बैठे रहे। इस दौरान तमाम महिलाएं भी मौजूद रहीं।