प्रयागराज: किराना की दुकान में लगी भीषण आग | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
गौहनिया। घूरपुर थाना क्षेत्र के गौहनिया चौराहे पर शनिवार देर रात किराना की दुकान में लगी भीषण आग से सारा माल जलकर राख हो गया। गौहनिया चौराहे पर स्थित गुलशन केसरवानी दुकान के अंदर से धुआं निकलता देख पड़ोस के लोगों ने उसे सूचना दी।
फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंचने तक आग विकराल रूप ले चुकी थी। बारा फायर ब्रिगेड स्टेशन बुंदावा से दमकल मौके पर पहुंची। घटना की जानकारी होते ही थानाध्यक्ष घूरपुर अश्विनी कुमार फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। आग इतनी भीषण थी कि बुझाने के लिए तीन दमकल लगानी पड़ी। आग लगने की वजह का पता नहीं चल सका। अग्निशमन विभाग के अधिकारियों का कहना था कि शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी होगी।