गाजीपुर: बेलवरियाँ झारखण्डे महादेव धाम पर विवाह पूजन महोत्सव एवं मेले का हुआ आयोजन | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
कलाकारों की प्रस्तुति पर जमकर झूमे बाबा के बराती
कृष्णा सिंह
मौधा गाजीपुर।स्थानीय क्षेत्र के ग्राम कोड़री,सेमरा में स्थित प्राचीन बेलवरियाँ झारखण्डे महादेव धाम पर सोमवार को झारखण्डे महादेव का विवाह पूजन महोत्सव एवं मेले का हुआ आयोजन।बेलवरियाँ झारखण्डे महादेव का विवाह पूजन महोत्सव बड़े धूमधाम से पिछले कई वर्षों से मनाया जा रहा है जिसमें मेले और नाच प्रोग्राम का भी आयोजन किया जाता है।महोत्सव का शुभारंभ रुद्राभिषेक से शुरू हुआ सुबह से ही बेलवरियाँ झारखण्डे महादेव के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का पूजा-अर्चना करने का सिलसिला चलता रहा।श्रद्धालुओं ने बाबा के दरबार में मत्था टेक सुख समृद्धि एवं शांति की कामना की।हर-हर महादेव के जयकारों से गूंजा बाबा का दरबार एवं घण्टे और घड़ियाल से माहौल धार्मिक होता रहा।विधि-विधान से बाबा पागल दास के नेतृत्व में ब्राह्मण द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच बेलवरियाँ झारखण्डे महादेव और माँ पार्वती का फूल-माले से भव्य श्रंगार करके बाबा झारखण्डे महादेव और माँ पार्वती के आरती के साथ विवाह पूजन सम्पन्न कराकर प्रसाद का वितरण किया गया।बेलवरियाँ झारखण्डे महादेव धाम पर प्राकृतिक फूलों व रंग-बिरंगी इलेक्ट्रॉनिक झालरों से शानदार सजावट की गई थी जो श्रद्धालुओं के आकर्षण का केन्द्र बना हुआ था।गौरतलब हो कि क्षेत्र के सिंगारपुर,जबरनपुर,चाँदपुर एवं आस-पास के गांवों के श्रद्धालु बाबा के विवाह में सम्मलित हुए।शाम को 4 बजे से मेला लगना शुरू हुआ जो 8 बजे तक रहा जिसमें मेले में लोगों ने अपने जरूरत का सामान खरीदा।बच्चे,युवा,पुरूष और महिलाओं ने जमकर खरीदारी की।मेले में चाट,जलेबी और खिलौनों की खूब बिक्री हुई।8 बजे नाच प्रोग्राम शुरू हुआ झारखण्डे महादेव के बरात में उमड़ा बरातियों का जनसैलाब कलाकारों के एक से बढ़कर एक प्रस्तुति पर बरातियों ने झूमकर आनन्द उठाया।सुरक्षा के मद्देनजर चौकी प्रभारी मौधा के द्वारा दो पुलिस कर्मी तैनात किए गए थे।विवाह-पूजन के अवसर पर बाबा पागल दास,ओमप्रकाश सिंह,कालिका राजभर,संजय सिंह,पंकज चौबे,भूषण सिंह,कन्हैया सिंह,विपिन सिंह "झपसू",रामकुमार सिंह,रिंकू सिंह,महेन्द्र राजभर,वीरेन्द्र कवि,पंडा सिंह सहित तमाम बराती उपस्थित रहे।
![]()  | 
| Advt | 
![]()  | 
| Advt | 

%20%20Katghara,%20Sadar,%20Jaunpur%20%20PRESIDENTFOUNDER%20DR.%20SURYA%20BHAN%20YADAV%20U.S.A.%20%20CBSE%20Affi.%20No.%202132420%20School%20Code%2070663%20%20The%20Academy%20Runby%20America.jpg)
%20Jaunpur%20%20%E0%A4%95%E0%A4%AE%E0%A4%B2%E0%A4%BE%20%E0%A4%A8%E0%A5%87%E0%A4%B9%E0%A4%B0%E0%A5%82%20%E0%A4%87%E0%A4%82%E0%A4%9F%E0%A4%B0%20%E0%A4%95%E0%A5%89%E0%A4%B2%E0%A5%87%E0%A4%9C%20%20%E0%A4%AA%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A4%A5%E0%A4%AE%20%E0%A4%B6%E0%A4%BE%E0%A4%96%E0%A4%BE%20%E0%A4%85%E0%A4%95%E0%A4%AC%E0%A4%B0%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%B0-%E0%A4%86%E0%A4%A6%E0%A4%AE%20(%E0%A4%A8%E0%A4%BF%E0%A4%95%E0%A4%9F%20%E0%A4%B6%E0%A5%80%E0%A4%A4%E0%A4%B2%E0%A4%BE%20%E0%A4%9A%E0%A5%8C%E0%A4%95%E0%A4%BF%E0%A4%AF%E0%A4%BE%E0%A4%82%20%E0%A4%A7%E0%A4%BE%E0%A4%AE)%20%E0%A4%9C%E0%A5%8C%E0%A4%A8%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%B0%20%20%E0%A4%A6%E0%A5%8D%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%A4%E0%A5%80%E0%A4%AF%20%E0%A4%B6%E0%A4%BE%E0%A4%96%E0%A4%BE%20%E0%A4%95%E0%A4%BE%E0%A4%A6%E0%A5%80%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%B0-%E0%A4%95%E0%A5%8B%E0%A4%B9%E0%A4%A1%E0%A4%BC%E0%A4%BE%20(%E0%A4%A8%E0%A4%BF%E0%A4%95%E0%A4%9F%20%E0%A4%9C%E0%A4%AE%E0%A5%80%E0%A4%A8%20%E0%A4%AA%E0%A4%95%E0%A4%A1.jpg)