वाराणसी: कस्टम पुणे की टीम ने जीता खिताब | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

वाराणसी। खेल निदेशालय और क्षेत्रीय खेल कार्यालय की ओर से सोमवार को लालपुर में पद्मश्री मो. शाहिद अखिल भारतीय प्राइजमनी हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें कस्टम पूणे ने यूपी संयुक्त छात्रावास को 5-2 से शिकस्त देकर खिताब अपने आप नाम कर लिया।

मैच की शुरूआत से ही दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। खेल के 16 वें मिनट में अंकित गौरव ने यूपी छात्रावास की रक्षा पंक्ति को भेदते हुए शानदार गोल कर कस्टम पूणे को 1-0 से आगे कर दिया। खेल के 20वें मिनट में सुजीत कुमार ने मैदानी गोल कर यूपी संयुक्त छात्रावास को 1-1 की बराबरी पर पहुंचा दिया। वेकटेथ दिवाकर ने तीन खिलाड़ियों को चकमा देकर गोलकर कस्टम पूणे को 2-1 से बढ़त दिलाई। प्रथम हॉफ तक यही स्कोर जारी रहा।

खेल के 32वें मिनट में नागेन्द्र कुमार ने पेनाल्टी कार्नर को गोल में बदलकर यूपी संयुक्त छात्रावास को 2-2 की बराबरी पर पहुंचा दिया। खेल के 35वें मिनट में वेकटेथ ने गोल कर कस्टम पूणे को 3-2 से आगे कर दिया। खेल के 39वें मिनट में रोहन पाटिल ने पेनाल्टी कार्नर को गोल में बदलकर कस्टम पूणे को 4-2 से आगे कर दिया। खेल के 40वें मिनट में वेकटेथ ने शानदार गोल कर कस्टम पूणे को 5-2 से आगे कर दिया।


  • हारने वाली टीम को निराश नहीं होना चाहिए : खेल मंत्री

प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने कहा कि खेल में हार जीत तय है। हारने वाली टीम को निराश नहीं होना चाहिए। बल्कि अगली प्रतियोगिता को जीतने का संकल्प लेना चाहिए। खेल में सुनहरा भविष्य छिपा है। कई खिलाड़ियों ने देश का नाम रौशन किया है। इसके पूर्व खेल मंत्री ने विजेता और उपविजेता टीम को क्रमश: 02 लाख, 01 लाख तथा तीसरे स्थान प्राप्त करने वाली टीम को पचास हजार और ट्राफी देकर सम्मानित किया।


  • ये थे उपस्थित

खेल निदेशक डा. आरपी सिंह, क्षेत्रीय कीड़ा अधिकारी राज प्रकाश सिंह, शाहिद परवीन, विधायक रमेश मिश्रा, डायरेक्टर एचएस सोखी, अविनाश श्रीवास्तव, टेक्निकल अम्पायर हरिशंकर, गुरूप्रीत सिंह, इन्द्रपाल, अमिताभ गौतम, सुमित कुमार पाल, अभिनव मिश्रा, डा मंजूर आलम अंसारी, अकरम महमूद, इरशाद अहमद, दिव्या वर्मा, प्रेम माया, मुहम्मद फहीम, आतिफ इदरीश, गोपाल शर्मा, इदरीश अहमद, रामललित सिंह आबदी, फ़डजू, शम्स तबरेज शम्पू, सैयद दुलारे हुसैन, मुस्ताक अली, सतीश नरायण सिंह सहित अनेक लोग उपस्थित थे।



*Mount Literaa Zee School | Great School. Great Future Jaunpur | Learning Today for A Better Tomorrow | Admissions Open 2023-24 NURSERY to GRADE XII | 7311171181, 82, 83, 87 | mlzs.jaunpur@mountlitera.com | www.mlzsjaunpur.com | Facebook : Mount Litera Zee School Jaunpur | Instagram : mountlierazeeschool_jaunpur | Jaunpur-Prayagraj Highway, Fatehganj, Jaunpur - 222132 | NayaSaveraNetwork*
Advt



*Admission Open : UMANATH SINGH HIGHER SECONDARY SCHOOL | SHANKARGANJ (MAHARUPUR), FARIDPUR, MAHARUPUR, JAUNPUR | MO. 9415234208, 9839155647, 9648531617 | NayaSaveraNetwork*
विज्ञापन



*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
विज्ञापन

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ