प्रयागराज: युवक ने फांसी लगाई | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
नैनी। नैनी कोतवाली क्षेत्र के मझगवां, मडौका गांव में एक युवक ने फांसी लगा ली। युवक की दस माह पूर्व ही शादी हुई थी। कुछ दिन से वह परेशान था। मझगवां मडौका उपरहार गांव में रहने वाला आकाश पटेल खेती किसानी करता था।
उसके घरवाले भी फूलमंडी मे बेचने का काम करते हैं। सोमवार भोर आकाश के परिजन फूलमंडी गए थे। लौटने पर जब आकाश को आवाज दी गई तो वह नही आया। उसके कमरे में जाकर देखा तो आकाश छत के चुल्ले से साड़ी का फंदा बनाकर झूल गया था। चौकी प्रभारी एग्रीकल्चर विपिन कुमार ने बताया कि युवक कुछ दिनों से परेशान चल रहा था।


,%20FARIDPUR,%20MAHARUPUR,%20JAUNPUR%20%20MO.%209415234208,%209839155647,%209648531617%20%20%23NayaSaveraNetwork.jpg)