नया सवेरा नेटवर्क
- राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में 18 मण्डल के 33 बाल वैज्ञानिकों ने मॉडल पेश किये
- प्रथम विजेता को 31 हजार, द्वितीय को 21 हजार व तृतीय 11 हजार की राशि दी।
लखनऊ। राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में आर्मी पब्लिक स्कूल कैंट की छात्रा तेजस्विनी सिंह व समीर रोका के मॉडल को गोल्ड मेडल मिला। महज दो हजार रुपये की कीमत से स्मार्ट ड्रिप इरीगेशन मॉडल बनाया। इसमें थ्री डी प्रिंटिंग से तैयार नोजल की मदद से पेड़ पौधों व फसल की सिंचाई की जा सकती है।
जूनियर संवर्ग में इस मॉडल को प्रथम पुरस्कार व गोल्ड मेडल से नवाजा गया। वहीं सीनियर संवर्ग में राजकीय इंटर कॉलेज फर्रुखाबाद के छात्र ने स्वर्ण पदक जीता। प्रथम विजेता 31 हजार, द्वितीय को 21 हजार व तृतीय 11 हजार की राशि दी गई।
गोमतीनगर के विक्रांत खंड स्थित एसकेडी एकेडमी आयोजित प्रदर्शनी का उदघाटन राज्य परियोजना निदेशक डॉ. रूपेश कुमार, जेडी सुरेंद्र कुमार तिवारी ने किया।
मंडलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी डॉ दिनेश कुमार ने बताया कि समग्र शिक्षा अभियान माध्यमिक उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में 18 मंडलों से अव्वल 33 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। जिसमें 16 जूनियर संवर्ग तथा 17 सीनियर संवर्ग के मॉडल शामिल हुए।
![]() |
विज्ञापन |
0 टिप्पणियाँ