नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। नई दिल्ली की यात्रा से दो दिन पहले लौटे बीएचयू के एक डॉक्टर कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं। ऑर्थोपैडिक विभाग के डॉक्टर ने सर्दी-जुकाम की शिकायत पर जांच कराई तो उनके कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्ट हुई। फिलहाल वह होम आइसोलेशन में हैं।
स्वास्थ्य विभाग ने उन डॉक्टर के परिजनों की भी सैंपलिंग करवाई है। कोरोना के सक्रिय केस अब आठ हो गए हैं। पिछले 29 दिनों में कुल 13 मरीज मिले हैं। राहत की बात यह है कि किसी को अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत नहीं पड़ी है। होम आइसोलेशन में पांच मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। सीएमओ डॉ. संदीप चौधरी ने आमजन से एक बार फिर कोविड प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि कोविड मरीजों के अस्पतालों में भी सभी जरूरी इंतजाम हैं।
पैनिक होने की जरूरत नहीं
जीन वैज्ञानिक एवं कोविड विशेषज्ञ प्रो. ज्ञानेश्वर चौबे ने कहा कि अभी कोरोना से पैनिक होने की जरूरत नहीं है लेकिन कोविड प्रोटोकॉल का पालन बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि अभी इक्का-दुक्का ही मरीज मिलेंगे।
![]() |
Advt |
![]() |
विज्ञापन |
0 टिप्पणियाँ