वाराणसी: साकेत सेवा समिति ने किया नव संवत्सर का अभिनंदन | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। साकेत नगर कालोनी, संकटमोचन की तरफ से नवसंवस्तसर विक्रम संवत 2080 " हिन्दू नव वर्ष " एवं होली मिलन समारोह शीतला माता मन्दिर प्रांगण में समिति के कार्यालय के पास विधि विधान और हर्षोउल्लास से मनाया गया। इस आयोजन में कालोनी एवं आसपास की महिलाओं एवं पुरुषों ने सहभागिता की। समारोह में 27 बच्चों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम किये।
सभी प्रतिभागी बच्चों को गोल्ड मेडल दिया गया। प्रथम पुरस्कार विजेता अर्पिता मिश्र , द्वितीय पुरस्कार विजेता अदिति श्रीवास्तव तथा तृतीय पुरस्कार विजेता शालिनी मिश्रा को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। इसके लिए डा. राजेश श्रीवास्तव तथा डा दमयन्ति शास्त्री को विजेताओं के लिये कार्यक्रम का निर्णायक बनाया गया था। उन्होंने विजेताओं के नाम का निर्णय दिया। डा उमा शंकर चतुर्वेदी, डा शम्भुनाथ शास्त्री द्वारा काव्य पाठ एवं डा के निरंजन द्वारा होली गीत गाया गया। अन्त में अध्यक्ष ॠषि मुनि सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
![]() |
विज्ञापन |
![]() |
विज्ञापन |
![]() |
Advt |