प्रयागराज: एएमएम की ओर से हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन की ओर से रविवार को शिव वाटिका में अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन आयोजित किया गया गया। इस अवसर पर जबलपुर के कवि सुदीप भोला ने अपने खास अंदाज में श्रोताओं को खूब हंसाया। उन्होंने कविता एक हाथ में जिसके बस्ता एक हाथ में पौआ, उस कट्टर ईमानदार को काट गया है कौआ..चखना खाओ अब सरकारी।
हर एक माफिया की यूपी में खत्म करो रंगदारी, पर गरीब की कुटिया पर भी रहम करें अधिकारी..जय बाबा बुलडोजर धारी प्रस्तुत कर खूब तालियां बटोरीं। फरीदाबाद के दिनेश रघुवंशी ने कविता यकीनन आदमी का भीतरी किरदार जागेगा।अंधेरा खत्म होगा इक नया उजियार जागेगा। मिटा तो है बहुत कुछ फिर भी ये उम्मीद है जिंदा, मिटेंगी नफरतें दिल में सभी के प्यार जागेगा.. प्रस्तुत कर समां बांध दिया।
संचालन कर रहे डॉ. श्लेष गौतम ने कहा कि याद आती है अब भी तेरी,तुझसे बिछड़े जमाने हुए। तू किसी की फलानी हुई,हम किसी के फलाने हुए..प्रस्तुत कर खूब वाहवाही लूटी। स्वागत डॉ. सुबोध जैन, संयोजन डॉ. युगांतर पांडेय और डॉ. आशुतोष गुप्ता ने किया। एसोसिएशन की ओर से रचनाकारों को सम्मानित किया गया।