प्रयागराज: ट्रेन की चपेट में आने से महिला और बच्ची की मौत | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
नैनी। औद्योगिक क्षेत्र थाना की मासिक रेलवे क्रॉसिंग के पास रविवार को ट्रेन की चपेट में आने से एक महिला और एक बच्ची की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कुछ दूर पर एक साल की बच्ची भी लहूलुहान हालत में मिली। उसके सिर पर गंभीर चोट थी। बच्ची को एसआरएन अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। दोनों की शिनाख्त नहीं हो सकी।
रविवार को मासिक रेलवे क्रॉसिंग के पास महुवारी गांव के सामने देर शाम रेलवे ट्रैक पर एक महिला की क्षतविक्षत लाश मिली। कुछ दूरी पर लगभग एक वर्षीय बच्ची भी लहूलुहान हालात में पड़ी थी। सूचना पर पहुंचे एसओ औद्योगिक संजीव चौबे ने घायल बच्ची को इलाज के लिए एसआरएन हॉस्पिटल भेजा लेकिन उसकी भी मौत हो गई। पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आसपास का कोई भी महिला और बच्ची को पहचान नहीं सका।
महिला ने साड़ी पहनी थी और उसकी उम्र 35 से 38 वर्ष के बीच बताईगई। गांव के ही अखिलेश मिश्रा व देवेंद्र पाल ने बताया कि पहले महिला को गांव में कभी नहीं देखा गया है। पुलिस अनुमान लगा रही है कि महिला मजदूरी करती थी। महिला ने बच्ची के साथ खुदकुशी की या हादसे का शिकार हुई है, इसका पता लगाने में जुटी है।