प्रयागराज: ट्रेन की चपेट में आने से महिला और बच्ची की मौत | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

नैनी। औद्योगिक क्षेत्र थाना की मासिक रेलवे क्रॉसिंग के पास रविवार को ट्रेन की चपेट में आने से एक महिला और एक बच्ची की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कुछ दूर पर एक साल की बच्ची भी लहूलुहान हालत में मिली। उसके सिर पर गंभीर चोट थी। बच्ची को एसआरएन अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। दोनों की शिनाख्त नहीं हो सकी।

रविवार को मासिक रेलवे क्रॉसिंग के पास महुवारी गांव के सामने देर शाम रेलवे ट्रैक पर एक महिला की क्षतविक्षत लाश मिली। कुछ दूरी पर लगभग एक वर्षीय बच्ची भी लहूलुहान हालात में पड़ी थी। सूचना पर पहुंचे एसओ औद्योगिक संजीव चौबे ने घायल बच्ची को इलाज के लिए एसआरएन हॉस्पिटल भेजा लेकिन उसकी भी मौत हो गई। पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आसपास का कोई भी महिला और बच्ची को पहचान नहीं सका। 

महिला ने साड़ी पहनी थी और उसकी उम्र 35 से 38 वर्ष के बीच बताईगई। गांव के ही अखिलेश मिश्रा व देवेंद्र पाल ने बताया कि पहले महिला को गांव में कभी नहीं देखा गया है। पुलिस अनुमान लगा रही है कि महिला मजदूरी करती थी। महिला ने बच्ची के साथ खुदकुशी की या हादसे का शिकार हुई है, इसका पता लगाने में जुटी है।


*ADMISSION OPEN : KAMLA NEHRU ENGLISH SCHOOL | PLAY GROUP TO CLASS 8TH Karmahi ( Near Sevainala Bazar) Jaunpur | कमला नेहरू इंटर कॉलेज | प्रथम शाखा अकबरपुर-आदम (निकट शीतला चौकियां धाम) जौनपुर | द्वितीय शाखा कादीपुर-कोहड़ा (निकट जमीन पकड़ी) जौनपुर  | तृतीय शाखा- करमहीं (निकट सेवईनाला बाजार) जौनपुर | Call us : 77558 17891, 9453725649, 9140723673, 9415896695*
Ad



*# गुप्त रोग # धात रोग # शीघ्र पतन # लिकोरिया # बच्चेदानी में गांठ # नि:संतान # सभी रोगों का यूनानी एवं आयुर्वेदिक पद्धति द्वारा सफल इलाज # संपर्क करें - डॉ. मो. मिश्क़त खालिद गुप्त रोग विशेषज्ञ एवं कॉन्सलर (B.A.M.S {R.G.U.H.S. बैंगलोर} {F.R.S.M. [I.P.H.E.R. PUNE]} मोबाइल नंबर 9451976400, 9452016800  जी.के. हेल्थ केयर - उर्दू बाजार, रामलीला मैदान के आगे, फिरोशेपुर (गली के अंदर), जौनपुर*
विज्ञापन


*Admission Open 2023-24  तिलकधारी सिंह इण्टर कालेज, जौनपुर  दिनेश प्रताप सिंह - अध्यक्ष  सत्य प्रकाश सिंह - प्रबन्धक  डॉ. वीरेन्द्र प्रताप सिंह - प्रधानाचार्य  #NayaSaveraNetwork*
Advt

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ