प्रयागराज: पति की हत्या की साजिश में युवती प्रेमी के साथ गिरफ्तार | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। झूंसी क्षेत्र में रहने वाली एक युवती ने अपने पति से विवाद होने के बाद प्रेमी के साथ मिलकर उसकी हत्या की साजिश रच डाली। सॉफ्टवेयर इंजीनियर प्रेमी ने प्रेमिका के पति को रास्ते से हटाने के लिए दो लाख की सुपारी दे दी, लेकिन वारदात को अंजाम देने से पहले ही लखनऊ एसटीएफ को इसकी भनक लग गई। एसटीएफ ने रविवार शाम को प्रेमी युगल को गिरफ्तार कर लिया। सुपारी लेने वाले शूटरों की तलाश चल रही है। उमेश पाल मर्डर केस में लखनऊ एसटीएफ छानबीन कर रही थी। इस बीच सर्विलांस से पता चला कि गाजियाबाद में नौकरी करने वाले सुनील सिंह की सुपारी दी गई है।
एसटीएफ इंस्पेक्टर अंजनी सिंह की टीम ने छानबीन कर सुनील सिंह की पत्नी कविता और उसके प्रेमी सुरेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया। झूंसी के काजीपुर की रहने वाली कविता की शादी सुनील सिंह से हुई है। सुनील एक गाजियाबाद की प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है।
उसके और कविता के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। इस बीच कविता की पड़ोस में रहने वाले सॉफ्टवेयर इंजीनियर सुरेंद्र सिंह से नजदीकी बढ़ गई। पिछले दो साल से सुरेंद्र वर्क फ्रॉम होम कर रहा था। कविता की समस्या देखकर उसने उतरांव थाना क्षेत्र के रहने वाले सुभाष और मनोज पासी को सुनील सिंह की हत्या के लिए दो लाख की सुपारी दी थी। एसटीएफ ने बताया कि सुभाष और मनोज पासी फरार है। झूंसी थाने में आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा रही है।