जौनपुर: आबकारी विभाग की टीम ने की छापेमारी | #NayaSaveraNetwork
![]() |
अवैध शराब बनाने के केमिकल के साथ पुलिस टीम। |
नया सवेरा नेटवर्क
शराब बनाने का कैमिकल किया बरामद
सिरकोनी जौनपुर। आबकारी अधिकारी के नेतृत्व में आबकारी निरीक्षक सदर अब्दुल कैश,आबकारी निरीक्षक शाहगंज भीम तिवारी प्रयागराज के इएलबी निरीक्षक कृष्णमुरारी सिंह व वाराणसी के प्रवर्तन इकाई के राजमणि प्रसाद ने कई सन्दिग्ध स्थानो पर छापेमारी किया। होली के त्योहार के पूर्व से ही आबकारी विभाग की टीम जफराबाद सहित सदर व सरायख्वाजा क्षेत्र में सक्रिय रही। गुरु वार की शाम को टीम ने ताबड़तोड़ कई स्थानों पर पहुंची। जफराबाद के खोजनापुर गांव में अवैध शराब की सूचना पर छापेमारी की गई। छापेमारी के लिए आबकारी टीम को देख कर सन्दिग्ध दो व्यक्ति भाग निकले। वहीं एक हौज के पास स्थित भट्ठे पर भी पुलिस ने जांच पड़ताल किया। उसके बाद टीम सरायख्वाजा के छूँछा स्थित इंट भट्ठे,हरमखमलपुर स्थित र्इंट भट्ठे,पर दबिश दिया। यहां पर टीम को 30 लीटर अवैध शराब बनने का केमिकल मिला। हालांकि टीम की दबिश देते ही अवैध शराब बनाने वाले लोग भाग निकले। आबकारी विभाग की टीम ने जफराबाद तथा सदर व सरायख्वाजा क्षेत्र में 11 स्थानों पर छापेमारी किया। विभाग की इस कार्रवाई से हड़कम्प मचा रहा।