जौनपुर: संदिग्ध परिस्थिति में युवती ने लगायी फांसी | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जलालपुर जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के पराऊगंज पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में गुरु वार के दिन एक सोलह वर्षीय युवती ने संदिग्ध परिस्थिति में अपने घर में फांसी लगा ली। घर के सदस्य आधे घंटे बाद किसी कार्य से युवती को बुलाने लगे तो कोई आवाज न सुन कमरे के पास गये तो कमरे का दरवाजा अन्दर से बन्द था। परिजनो ने किसी अनहोनी की आशंका के चलते कमरे का दरवाजा तोड़ा तो कमरे के अन्दर का नजारा देख उनके होश उड़ गये। युवती पंखे मंे दुपट्टे के सहारे फांसी के फंदे पर झूल रही थी। घटना की सूचना परिजनो ने तुरन्त चौकी प्रभारी पराऊगंज को दिया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुँच कर शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी है। वहीं घटना के बावत क्षेत्र में तरह तरह की चर्चाए व्याप्त हैं।