जौनपुर: उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 18 से, बनाये गये छह केंद्र | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। यूपी बोर्ड की परीक्षा समाप्त होने के बाद शिक्षा महकमा बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कराने की तैयारी में जुट गया है। जिले में उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 18 मार्च से शुरू होगा। मूल्यांकन के लिए छह केंद्र बनाये गये हैं जिसमें तीन केंद्रों पर इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन होगा तथा तीन केंद्रों पर हाई स्कूल की बोर्ड की कापियां जांची जायेगीं। जिन तीन केंद्रों पर इंटर मीडिएट की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन होगा उसमें मोहम्मद हसन इंटर कॉलेज, रजा डीएम शिया इंटर कॉलेज तथा टीडी इंटर कॉलेज शामिल हैं। इसके अलावा जिन तीन केंद्रों पर हाई स्कूल की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन होगा उसमें नगरपालिका इंटर कॉलेज, सरस्वती बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज तथा जनक कुमारी इंटर कॉलेज शामिल है। इस संबंध में जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मेंद्र शर्मा ने बताया कि उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन पारदर्शिता के साथ कराने की तैयारी चल रही है। उन्होंने यह भी बताया कि यूपी बोर्ड द्वारा जिन शिक्षकों का नाम मूल्यांकन कार्य के लिए नामित होगा उन्हीं से उत्तर पुस्तिकाएं जंचवाई जायेगीं।