जौनपुर: रंजिश में चले ईंट पत्थर, सात घायल | #NayaSaveraNetwork

रंजिश में चले ईंट पत्थर, सात घायल | #NayaSaveraNetwork

पुलिस को तहरीर देने के लिए थाने पर बैठे घायल लोग।

नया सवेरा नेटवर्क

सिकरारा जौनपुर। क्षेत्र के ग्राम सभा फाजयलपुर की हरिजन बस्ती में बुधवार की देर रात देखते ही देखते छतों से ईंट पत्थरों की बारिश होने लगी जिसमें 7 लोग घायल हो गए। जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस भी ईंट पत्थर को देखकर बगल हो गई। पुलिस वालों को आवाज लगाना पड़ा कि पुलिस पहुंच चुकी है इसके बाद ईंट पत्थर की बारिश समाप्त हुई। जिसके बाद पुलिस ने चार पांच लोगों को हिरासत में लेकर थाने आ गई। इस संबंध में बताते चलें कि उक्त गांव में खेल को लेकर दो बच्चों में विवाद हो गया था जिसमें मारपीट हो गई थी। जिसके बाद एक पक्ष का बच्चा आकर घर पर सूचना दिया तो एक बस्ती के दर्जनों लोग घर पर उलाहना देने चले गए जिसके घर पर उलाहना देने गए थे उसके घर वालों ने पहले से ही अपने अपने क्षेत्रों पर र्इंट और पत्थर जुटा कर रखे थे। उक्त लोगों के पहुंचने पर नीचे के लाइट बुझा दी गई और ईट पत्थरों की बारिश होने लगी। जिसमें संतोष कुमार गौतम, रमाशंकर गौतम, कमला देवी, पूनम, आंचल, निर्मला, प्रदीप घायल हो गए। इसकी सूचना किसी ने पुलिस को दी मौके पर जब पुलिस पहुंची तो ईट पत्थर चल रहा था पुलिस वहां से बगल हट गई और लोगों को बताया कि पुलिस वाले आ गए इसके बाद  पत्थर चलना बंद हुआ। पीडि़त पक्ष ने बताया कि हम लोग उलाहना देने गए थे और उक्त लोग पहले से ही मारने की साजिश रचा रखे थे इसलिए अपने अपने छतों पर ईट पत्थर इकट्ठा कर लिए थे हम लोगों के पहुंचते ही उक्त लोगों ने ईट पत्थर चलाना शुरु  कर दिया जबकि दूसरे पक्ष का कहना है कि उक्त लोग मारपीट करने की नियत से दरवाजे पर आए थे इसलिए हम लोग अपने आप को बचाने के लिए छत पर से ईट पत्थर चला दिए। इस संबंध में पूछने पर थाना प्रभारी रमेश ने बताया कि दोनों पक्षों की तरफ से तहरीर मिल गई है। मुकदमा दर्ज करके विवेचना की जा रही है और 151 में सभी का चालान कर दिया गया है।

*# गुप्त रोग # धात रोग # शीघ्र पतन # लिकोरिया # बच्चेदानी में गांठ # नि:संतान # सभी रोगों का यूनानी एवं आयुर्वेदिक पद्धति द्वारा सफल इलाज # संपर्क करें - डॉ. मो. मिश्क़त खालिद गुप्त रोग विशेषज्ञ एवं कॉन्सलर (B.A.M.S {R.G.U.H.S. बैंगलोर} {F.R.S.M. [I.P.H.E.R. PUNE]} मोबाइल नंबर 9451976400, 9452016800  जी.के. हेल्थ केयर - उर्दू बाजार, रामलीला मैदान के आगे, फिरोशेपुर (गली के अंदर), जौनपुर*
विज्ञापन



*Admission Open 2023-24  तिलकधारी सिंह इण्टर कालेज, जौनपुर  दिनेश प्रताप सिंह - अध्यक्ष  सत्य प्रकाश सिंह - प्रबन्धक  डॉ. वीरेन्द्र प्रताप सिंह - प्रधानाचार्य  #NayaSaveraNetwork*
Advt



*पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान - गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | प्रत्येक 5000/- तक की खरीद पर पायें लकी ड्रा कूपन | ज्योतिषि सलाह चाहे जहां से लें, पर असली रत्न गहना कोठी के यहां से ही लें | हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा जौनपुर | 9984991000, 9792991000, 9984361313 | सद्भावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर | 9838545608, 7355037762, 8317077790*
विज्ञापन

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ