नया सवेरा नेटवर्क
विदेशी कलाकारों के आकर्षण का केंद्र रहा
फिल्म फेस्टिवल का दूसरा दिन
निर्माताओं से रूबरू हुए प्रतिभागी, आयोजित हुआ संवाद
आजमगढ़। शहर के सिधारी स्थित शारदा टॉकीज में चल रहे अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल का दूसरा दिन विदेशी कलाकारों के आकर्षण का केंद्र रहा। दूसरे दिन सात फिल्मों का प्रदर्शन हुआ।
एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर फिल्म में सोनिया गांधी की भूमिका निभाकर चर्चित हुई जर्मन कलाकार सुजैन बर्नरट ने संवाद कार्यक्रम में कहा कि सोनिया गांधी की भूमिका चुनौती भरी थी। उनके संवाद हिंदी और अंग्रेजी में उनके अनुसार बोलने के लिए निरंतर अभ्यास किया जिसे लोगों ने काफी सराहा।
उन्होंने कहा कि जर्मनी में रहने के बावजूद उन्हें भारतीय फिल्मों से काफी प्रेम रहा, इसीलिए उन्होंने हिंदी सीखी। मराठी फिल्मों मे काम करने के लिए मराठी लोक नृत्य लावडी भी सीखा।
फ्रेंच अभिनेत्री मारियान बोर्गो ने अपनी फिल्मों के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि भारतीय फिल्मों के साथ ही उन्हें भारत की संस्कृति से बहुत प्रेम है। उनकी लघु फिल्मों में दर्शकों ने इसे देखा भी।
मुंबई उच्च न्यायालय के अधिवक्ता कार्लिटा मोहनी ने मनोरंजन उद्योग में कॉपीराइट पर
विस्तार से प्रतिभागियों से चर्चा की। उन्होंने कहा कि कॉपीराइट की बारीकियों को बेहतर तरीके से समझे बिना फिल्म निर्माण सही नहीं होगा।
फिल्म निर्देशक सूरज कुमार ने फिल्म प्रोडक्शन की तैयारी और बारीकियों पर चर्चा की। उन्होंने फिल्म निर्माण के चरणों को विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि फिल्म निर्माण की बेहतर तैयारी उसी सफलता का रास्ता तय करती है।
फिल्म समीक्षक एवं फिल्म फेस्टिवल निर्देशक अजीत राय ने संवाद कार्यक्रमों का संचालन किया।
इन फिल्मों का हुआ प्रदर्शन
अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में आई हुई फ्रांस अभिनेत्री फ्रेंच अभिनेत्री मारियाना बोर्गों की दो लघु फिल्मों का प्रदर्शन हुआ। इसमें होलीवॉटर और ब्रोकन पीस शामिल रहीं।
जर्मन कलाकार सुजैन बरनर्ट की लघु फ़िल्म
फिल्म मजनू की जूलियट में किशोर बच्चे का विदेशी लड़की के प्रति आकर्षण और जीवन मृत्यु और पुनर्जन्म पर आधारित साइकिल ऑफ डेथ दिखाई गई। फिल्म निर्माता सूरज कुमार की फ़िल्म श्री अरबिंदो : द बिगनिंग आफ स्पिरिचुअल जर्नी"
का प्रदर्शन हुआ। अरबिंदो घोष की आध्यात्मिक यात्रा पर आधारित यह फिल्म दर्शकों को बांधें रखी। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता संजय पूरन सिंह चौहान की फिल्म लाहौर एवं अमित राय के फिल्म आईपैड का भी प्रदर्शन हुआ। फ्रेंच अभिनेत्री मारियान बोर्गो की लघुफिल्म ब्रोकन पीसेज में मां बाप के तलाक के परिणामस्वरूप अपने पिता से दूर हो चुकी बच्ची की मनःस्थिति का मार्मिक चित्रण देख दर्शकों की आंखें भर गई। दूसरी फिल्म होली वॉटर नासिक के कुंभ मेले और भारतीय संस्कृति की विविधताओं और विशेषताओं पर आधारित रही।
अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल का संचालन आरजे रेखा चौधरी ने किया।
इस अवसर पर सूत्रधार संस्थान के सचिव एवं प्रसिद्ध रंगकर्मी अभिषेक पंडित, सह निर्देशक ममता पंडित, मीडिया प्रभारी अरुण मौर्य, डॉ दिग्विजय सिंह राठौर, अरविंद पांडेय,अंगद कश्यप, गांधी गिरी टीम के विवेक पांडे, हरिकेश मौर्य, अखिलेश द्विवेदी, आदित्य अभिषेक,अनादि अभिषेक, संस्कार श्रीवास्तव, सूत्रधार संस्था के कार्यकर्ता समेत तमाम लोग उपस्थित रहे।
![]() |
विज्ञापन |
![]() |
Advt |
![]() |
विज्ञापन |
0 टिप्पणियाँ