जौनपुर: ब्राहमनपुर न्याय पंचायत की पहली महिला सरपंच बनीं सरिता सिंह | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। रविवार को प्रदेश के सभी न्याय पंचायतों में सरपंच पदों के लिए निर्वाचन हुआ. इसी क्रम में ब्रामनपुर ग्राम सभा के प्रधान एवं भाजपा के मण्डल अध्यक्ष संजय सिंह के समर्थन व नेतृत्व में पूर्व सरपंच कपिलदेव सिंह की पुत्रवधु एवं फेंकू पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ भीम सिंह की पत्नी श्रीमती सरिता सिंह ब्रामनपुर न्याय पंचायत की पहली महिला सरपंच निर्विरोध निर्वाचित घोषित हुईं हैं. डोभी ब्लॉक पर प्रमुख एवं बीडीओ की देखरेख में सभी न्याय पंचायतों के लिए निर्वाचन हुआ.
ब्रामनपुर न्याय पंचायत में कुल नौ ग्राम सभाएं आती हैं. इनमें ब्रामनपुर, अमिलिया. कुसम्हीं हीरापुर मचहटी चक पांडेपुर, बरडीहा, भीमपुर, देवार गड़ाबासी, सुरकपुर से एक, एक सदस्यों को मिलाकर कुल नौ सदस्यों को मतदान करना था लेकिन पोस्ट ग्रेजुएट श्रीमती सरिता सिंह के खिलाफ कोई उम्मीदवार न होने के चलते वह निर्विरोध निर्वाचित घोषित की गईं, सात दशक बाद पहली महिला सरपंच के चयन पर इनकी जेठानी पुष्पा सिंह, राजेश सिंह, राज पीजी कॉलेज में प्रो. डॉ सुधा सिंह. रियल एस्टेट कारोबारी जितेंद्र सिंह. पत्रकार कैलाश सिंह, भाजपा के भानु प्रताप सिंह, जय सिंह, पंचदेव सिंह, इंद्रदेव सिंह, धर्मदेव सिंह, इंद्रसेन सिंह, पूर्व प्रधान चंद्रदेव सरोज, सर्वजीत सिंह, सुनील सिंह, राम आसरे सिंह, गप्पू सिंह, अखिलेश सिंह डीहा , राकेश सिंह बब्बू, सुरेश सिंह, अनिल सिंह, राम प्रीत सिंह, रामभुवन सिंह, राजेश, सिंह, आशीष सिंह, दान बहादुर सिंह,शिक्षक व प्रबन्धक राम प्रकाश सिंह मचहटी समेत सभी ग्राम सभाओं के सुधी जनों ने बधाई देते हुए खुशी जाहिर की है।
![]() |
Advt |