लखनऊ: सड़क हादसों में किसान समेत दो की मौत, तीन घायल | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
गोसाईंगंज। गोसाईंगंज सुलतानपुर हाईवे पर शुक्रवार सुबह डम्पर की टक्कर लगने से किसान रामनरेश गौतम की मौत हो गई। वहीं, बाइक चला रहा बेटा घायल हो गया। बंथरा में बेकाबू कार की टक्कर लगने से बाइक सवार दिलीप कुमार की मौत हुई। उधर, निगोहां में वैन को ओवरटेक करने के प्रयास में बाइक अनियंत्रित होने से तीन युवक घायल हो गए।
गोसाईंगंज बिरुहा निवासी किसान रामनरेश गौतम (55) सुबह बेटे मुकेश संग बाजार जा रहे थे। एसएमएस कॉलेज के पास डम्पर ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। जिससे रामनरेश बाइक से उछल कर सड़क पर जा गिरे। डंपर पहिया किसान के सिर के ऊपर से गुजर गया।
उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इंस्पेक्टर दीपक पाण्डेय के मुताबिक मुकेश को गम्भीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, बंथरा में गुरुवार रात उन्नाव सोहरामऊ निवासी दिलीप कुमार (30) की बाइक में बनी पुल के पास कार ने टक्कर मार दी। घायल को केजीएमयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था। जहां उसकी मौत हुई है।
ओवरटेक करते हुए डाले से भिड़ी बाइक
निगोहां गोड़ियन खेड़ा निवासी हरीश शुक्रवार को दोस्त कमलू और हंसराज के साथ मदाखेड़ा बाजार गया था। शाम को तीनों लोग बाइक से घर लौट रहे थे। भद्दीशीर्ष गांव के पास हरीश ने आगे चल रही वैन को ओवरटेक करने का प्रयास किया। तभी सामने से आ रहे डाले से बाइक टकरा गई। जिससे हरीश, कमलू और हंसराज चोटिल हो गए। घायलों को इलाज के लिए मोहनलालगंज सीएचसी में भर्ती कराया गया है।