वाराणसी: जवानों को सम्मानित कर मनाया होली का जश्न | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। पिपलानी कटरा स्थित एक बैंक्वेट हॉल में महानगर उद्योग व्यापार समिति की ओर से हुए होली मिलन समारोह रंगोत्सव में तुर्किए में भूकंप के बाद राहत कार्य से लौटे एनडीआरएफ जवानों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में पहुंचे सभी अतिथियों को चंदन लगाकर, बनारसी दुपलिया टोपी पहनाकर गुलाब की पंखुड़ियों से अभिनंदन किया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में बरसाने की होली का पारंपरिक आयोजन किया गया। जिसमें राधा कृष्ण के रूप में कलाकारों ने रासलीला की और फूलों की होली खेली गई। कार्यक्रम में राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार रवींद्र जायसवाल, डॉ. दयाशंकर मिश्र दयालु, विधायक नीलकंठ तिवारी, सौरभ श्रीवास्तव, अपर मुख्य सचिव नितिन रमेश गोकर्ण, महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री व प्रदेश उपाध्यक्ष अमरजीत मिश्र, भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष महेशचंद्र श्रीवास्तव को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में समिति के संरक्षक आरके चौधरी एवं राजेंद्र गोयनका, अध्यक्ष प्रेम मिश्रा, महामंत्री अशोक जायसवाल, पंकज अग्रवाल, अनुज डिडवानिया, गोकुल शर्मा, सोमनाथ विश्वकर्मा, सुजीत गुप्ता, अजय जायसवाल बबलू, रजनीश कन्नौजिया, मनीष चौबे, राजन जायसवाल, संजय साहू, प्रतीक शर्मा, गौरव जायसवाल, डॉ.अंजनी मिश्रा, घनश्याम जायसवाल, सुरेश तुलस्यान, अजय गुप्ता, प्रेम कपूर, गौरव जायसवाल आदि मौजूद थे।