नया सवेरा नेटवर्क
- कोरोना के एक्टिव केस की संख्या पांच पहुंची
- संक्रमितों के बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग में हलचल तेज
लखनऊ। कोरोना वायरस का प्रकोप फिर से धीरे-धीरे बढ़ने लगा है। गुरुवार को दो लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। मौजूदा समय में पांच सक्रिय केस हैं। बढ़ती मरीजों की संख्या से स्वास्थ्य विभाग में हलचल तेज हो गई है।
आलमबाग व रेडक्रास नगरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अन्तर्गत दो लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। कुल पांच एक्टिव केस हैं। एक मरीज ने संक्रमण को मात देने में कामयाबी हासिल की है। सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल ने बताया कि सभी पांच मरीजों की सेहत सामान्य है। सर्दी-जुकाम, बुखार व गले में खराश जैसे मामूली लक्षण हैं। किसी भी मरीज को अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत नहीं है। स्वास्थ्य विभाग की टीम मरीजों की सेहत की निगरानी कर रही है। मरीज के संपर्क में आने वालों की जांच कराई जा रही है।
-वृद्ध एवं बच्चों को भीड़-भाड़ वाले जगहों पर ले जाने से बचे
-सार्वजनिक स्थलों, कार्यालयों, बाजारों में जाने से बचे
-मास्क लगाएं
-सेनेटाइजर से समय-समय पर हाथ धुलें
-फिजिकल डिस्टेसिंग का पालन करें।
![]() |
Advt |
0 टिप्पणियाँ