![]() |
विजेता को ट्राफी देते संयोजक डॉ. दिनेश तिवारी। |
नया सवेरा नेटवर्क
पीयू में दो दिवसीय रोवर्स रेंजर्स का हुआ समापन
केराकत जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय द्वारा लीलावती कुमदे·ार एजुकेशनल एंड ट्रेनिंग महिला पीजी कॉलेज घुरहूपुर मुफ्तीगंज में दो दिवसीय रोवर्स/रेंजर्स समागम संपुन हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि स्काउट के जिला कमिश्नर डॉ. रणजीत सिंह ने कहा कि स्काउट गाइड से परिवार,समाज व देश सेवा करने का भाव मिलता है। रोवर्स रेंजर्स में कर्म सेवा व धर्म सेवा करना ही मुख्य माना गया है। विशिष्ट अतिथि जिला गाइड की जिला कमिश्नर डॉ चन्द्र कला सिंह ने कहा कि सेवा परमो धर्म करना ही मुख्य उद्देश्य होता है। निस्वार्थ भाव से अपने कर्मों का पालन करना होता है। डॉ सिंह ने कहा कि आज जो नैतिक मूल्यों का हनन हो रहा है वह बहुत ही चिन्तन का विषय बन गया है। गाइड से विपरीत परिस्थितियों में डट कर व अपने वैकल्पिक व्यवस्था के जरिए कठिन से कठिन चुनौतियों से निपटने की सीख मिलती है। साथ ही अनुशासन में रहकर मूल सिद्धांत यह है कि ई·ार,समाज व अपने प्रति अपनी कर्तव्यों को पूरी तरह निष्ठावान तरीके से पूर्ण करना होता है। इस अवसर पर रोवर्स में मोहम्मद हसन पीजी कालेज व रेंजर्स में लालती कुमुदे·ार एजुकेशनल एंड ट्रेनिंग महिला पीजी कॉलेज घुरहूपुर ने प्रथम स्थान प्राप्त कर चमचमाती ट्राफी पर अपना कब्जा जमा लिया। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले दोनों कालेजों को कार्यक्रम संयोजक व लीलावती कुमदेश्वर पीजी कालेज के प्रबंधक दिनेश तिवारी ने चमचमाती ट्राफी देकर सम्मानित किया। अतिथियों का संयोजक डॉ. दिनेश तिवारी ने स्वागत कर आभार प्रकट किया। संंचालन राकेश कुमार मिश्र ने किया।
![]() |
Advt |
![]() |
Advt |
0 टिप्पणियाँ