नया सवेरा नेटवर्क
राजमहल में होगा गहना कोठी का पुरस्कार वितरण समारोह
जौनपुर। पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान गहना कोठी के वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन 2 अप्रैल को राजमहल में होने जा रहा है। पुरस्कार समारोह में विगत एक वर्ष से वितरित किये गये कूपन का लकी ड्रा कराया जायेगा। जिसमें लकी ड्रा विजेताओं को प्रथम पुरस्कार मारूती विटारा ब्रोजा, द्वितीय पुरस्कार मारूती वैगनॉर, तृतीय पुरस्कार रॉयल इन्फिल्ड, चतुर्थ पुरस्कार दो बाईक, पांचवाँ पुरस्कार दो स्कूटी, छठवाँ पुरस्कार 5 वाशिंग मशीन, सातवाँ पुरस्कार 50 मिक्सर व आठवाँ पुरस्कार 50 इन्डकश्न चूल्हा वितरीत किया जायेगा। गहना कोठी फर्म के अधिष्ठाता व भाजपा नेता विवेक सेठ 'मोनू' ने बताया कि गहना कोठी विगत 77 वर्षों से ग्राहकों के बीच अपना वि·ाास बनाने के प्रयास में सफल रहा है। ग्राहकों से व्यक्तिगत सम्बन्ध बनाये रखने के लिये छिले कुछ वर्षों से लकी ड्रॉ समारोह का आयोजन किया जा रहा है।
![]() |
Advt |
0 टिप्पणियाँ