![]() |
मुख्य अतिथि को अंगवस्त्रम भेंट करते शिक्षक। |
नया सवेरा नेटवर्क
श्रीकृष्णदत्त पीजी कॉलेज में हुआ शिविर समापन समारोह
जौनपुर। श्रीकृष्ण दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन गुरूवार को हुआ। समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो.राकेश कुमार यादव, इतिहास विभाग, समोधपुर महाविद्यालय, पूर्व कार्यक्रम समन्वयक, राष्ट्रीय सेवा योजना, वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, एवं विशिष्ट अतिथि प्रो. अखिलेश्वर शुक्ला, राजनीति विज्ञान विभाग, राजा श्रीकृष्ण दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. शंभू राम ने किया। इसके पूर्व मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि एवं कार्यक्रम के अध्यक्ष महाविद्यालय के प्राचार्य को माल्यार्पण किया गया। तत्पश्चात प्रो राकेश कुमार यादव, पूर्व कार्यक्रम समन्वयक को वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. विजय प्रताप तिवारी द्वारा अंगवस्त्रम एवं डॉ. यदुवंश कुमार ने स्मृति चिन्ह प्रदान कर स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि ने शिविरार्थियों से राष्ट्रीय सेवा योजना की स्थापना एवं उससे संबंधित प्रश्न भी किया तथा उसके विषय में भी संक्षेप में बताया और कहा की एनएसएस के प्रारंभ ने 40 हजार स्वयंसेवक थे और वर्तमान में लगभग 4 लाख स्वयंसेवक पंजीकृत है साथ ही बताया कि आपको शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ होना बहुत जरूरी है, राष्ट्र निर्माण के विषय में भी संक्षेप में भी शिविरार्थियों को बताया। अपनी ऊर्जा का प्रयोग करके आप भी महान बन सकते है लेकिन आप अपनी ऊर्जा का सकारात्मक प्रयोग करे न की नकारात्मक। सात दिवसीय विशेष शिविर की प्रगति आख्या डॉ. विजय प्रताप तिवारी ने प्रस्तुत किया। इसके पश्चात स्वयंसेविकाओ नृत्य एवं गीत के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर डॉ संतोष कुमार पाण्डेय, डॉ ओम प्रकाश दुबे, सुधाकर मौर्य, ओम प्रकाश, स्वयं यादव, संतोष शुक्ला, मनोज बहेलिया, आफताब, सविता भारती, अमित गुप्ता, सोनू साहू, संध्या साहू, दीक्षिता तिवारी, नित्य पाल, सोनाली मौर्य सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. राजेन्द्र सिंह व आफताब ने किया। धन्यवाद एवं आभार महाविद्यालय के प्राचार्य ने किया।
![]() |
Advt |
0 टिप्पणियाँ