जौनपुर: समर्पण भाव से उत्तरदायित्वों का निर्वहन करें बच्चे:डॉ.जेपी | #NayaSaveraNetwork
![]() |
शिविर के समापन अवसर पर उपस्थित विद्यार्थी व अन्य। |
नया सवेरा नेटवर्क
डॉ.राममनोहर लोहिया महाविद्यालय में शिविर का हुआ समापन
केराकत जौनपुर। डॉ. जेपी पाठक ने कहा कि छात्र छात्राओं को समर्पण भाव से अपने दायित्वों का निर्वहन करना चाहिए। डॉ. राममनोहर लोहिया राजकीय महाविद्यालय मुफ्तीगंज के राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के समापन समारोह को बतौर मुख्य अतिथि के रूप में वह सम्बोधित कर रहे थे। डॉ. पाठक ने कहा कि सुन्दरीकरण कार्य शिविर के दौरान शिविर के छात्र छात्राओं ने जो बहुत ही सुन्दर तरीके से किया है वह वास्तव में बहुत ही प्रशंसनीय है। विशिष्ट अतिथि प्रेस क्लब तहसील अध्यक्ष अब्दुल हक अंसारी ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर की सार्थकता तभी होगी गुरु जनों के सानिध्य में एक सप्ताह रहकर जो कुछ सीखा है तथा धरातल पर कार्य किये हैं। उसको अपने जीवन शैली में उतारने व अमली जामा पहनाना होगा। श्री अंसारी ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर में समरसता, आपसी भाईचारा, राष्ट्रीयता, प्रेम, त्याग, स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण परहित कार्य,सामाजिकता का भाव जो पैदा हुआ है, उसपर भी अमल करते हुए खास तौर से युवाओं को प्रेरित करने का कार्य भी छात्र छात्राओं करना चाहिए तथा माता ,पिता, गुरु ओं व श्रेष्ठ जनों का आदर सम्मान करके ही एक अच्छा नागरिक के रूप में भी अपनी पहचान बनाना होगा। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अजीत कुमार मिश्र ने कहा कि बच्चों ने शिविर में जिस लगन के साथ सभी कार्य निष्ठापूर्वक किया है। निश्चित ही सभी बधाई के पात्र हैं। अध्यक्षता कर रहे कार्यक्रम प्रभारी डॉ. सूर्जोदय भट्टाचार्य ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया तथा सभी बच्चे बच्चियों को आशीर्वाद देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना किया। कार्यक्रम का संचालन उपासना जैसवार ने किया। इस अवसर पर विशेष शिविर में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले छात्र -छात्राओं को मेडल, प्रशस्त पत्र व ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के कर्मचारी अजीत कुमार यादव, आशीष कुमार व मनोज कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।
![]() |
Advt |
![]() |
Advt |