लखनऊ: प्रदेश में मिले कोरोना के 44 नये केस | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
- प्रदेश में कोविड के सक्रिय केसों की संख्या बढ़कर 170 हुई
लखनऊ। प्रदेश में कोरोना केस बढ़ने का सिलसिला एक बार फिर शुरू हो गया है। करीब पांच महीने बाद प्रदेश में सक्रिय कोविड केसों की संख्या डेढ़ सौ का आंकड़ा पार कर गई है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार की सुबह तक प्रदेश में 44 नये केस मिले। इसमें सर्वाधिक 11 कोविड केस गाजियाबाद में मिले। प्रदेश में अब सक्रिय कोरोना केसों की संख्या 170 हो गई है।
देश के साथ ही यूपी में भी कोरोना फिर पांव पसारने लगा है, हालांकि सुकून की बात यह है कि अधिकांश लोगों को अस्पताल जाने की जरूरत नहीं पड़ रही। बीते 24 घंटे में प्रदेश में मिले 44 केसों में से 11 गाजियाबाद, 9 गौतमबुद्धनगर और 3-3 लखनऊ व बिजनौर में मिले। प्रयागराज, फतेहपुर और गोंडा में 2-2 नये केस मिले। जबकि इसी अवधि में 14 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ भी हो गए। प्रदेश में सक्रिय कुल 170 केसों में से 36 गाजियाबाद, 35 गौतमबुद्धनगर और 20 लखनऊ में हैं।