वाराणसी: मां गणगौर की शोभायात्रा में दिखी राजस्थानी झलक | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। शहर में शुक्रवार को धूमधाम से गवरजा माता की शोभायात्रा निकाली गई। गवरजा माता उत्सव समिति की ओर से गोलघर स्थित काशी गोशाला से शोभायात्रा शुरू हुई। इस दौरान राजस्थान की छटा देखने को मिली।
शोभायात्रा विभिन्न मार्गों से होते हुए लक्ष्मीकुंड स्थित श्री श्याम मंदिर पहुंची। राजस्थानी एवं हरियाणवी समाज की महिलाओं एवं कन्याओं ने मां गणगौर की पूजा की और घरों में पूजी गई गणगौर को लक्ष्मीकुंड में विसर्जित किया। मुख्य अतिथि राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. दयाशंकर मिश्र दयालु ने कहा कि गवरजा माता सुख, शांति और समृद्धि की देवी हैं।
शोभायात्रा में राधा-कृष्ण, नंदी पर सवार भोलेनाथ, पार्वतीजी की झांकी मनोहारी रही। शहनाई की धुन से साथ एक रथ पर गणेशजी की तथा दूसरे पर मां गणगौर की प्रतिमा थी। समिति के प्रचार मंत्री गौरव राठी ने कहा कि महिलाएं व कन्याएं होली से 15 दिन तक घरों में मां गणगौर की पूजा करती हैं। शोभायात्रा में समिति के अध्यक्ष प्रमोद कुमार बजाज, मंत्री पंकज तोदी, वीरेन्द्र भुरारिया, नवरतन राठी, शंकरलाल सोमानी, भरत सराफ, पवन कुमार अग्रवाल, संजीव शाह, दीपक बजाज, अनुज डिडवानिया, शैलेन्द्र मिश्रा सोनू, अजय खेमका, मांगीलाल शारडा, वेदमूर्ति शास्त्री आदि थे।